vivo x100 pro review; मोबाइल खरीदने वाले लोगों को 2024 में एक बेहतरीन फोन देखने को मिल रहा है | इस फोन को लॉन्च मोबाइल हैंडसेट की अग्रणी कंपनी वीवो द्वारा लांच किया है | वीवो हमेशा नए तरीके के फोन लॉन्च करने के लिए ही जाना जाता है | Vivo X100 pro मोबाइल को आप अब उसके सारे क्वालिटी को जान सकते हैं |
आज इस ब्लॉक में हम आपको Vivo X100 मोबाइल का पूरा रिव्यू बताएंगे जिससे आपको पता चलेगा कि वीवो मोबाइल फोन में क्या-क्या सुविधाएं हैं और क्या-क्या नए-नए कैमरा को मॉडिफाई किया गया है |
Vivo x100 मोबाइल 2024 में बेहतरीन माना जा रहा है | इस मोबाइल में हर तरह के फीचर दिए हुए हैं ,और इसका कैमरा फीचर आपको सबसे शानदार देखने को मिलेगा | इसमें आपको ब्लू कलर देखने को मिलेगा |
Vivo X100 Pro में क्या-क्या फीचर देखने को मिलेंगे ?
Vivo X100 Pro मोबाइल में आपको 120 वॉट टाइप सी का फास्ट चार्जिंग देखने को मिलेगा जो आपके फोन को 0 से 100% मात्र 20 मिनट में ही कर देगा | इसमें आपको एक USB C2C केबल भी देखने को मिलेगा ,जिससे आपका मोबाइल चार्ज होगा | इसका लुक आपको देखने में बहुत ही शानदार दिखेगा, वीवो ने 2024 में बेहतरीन मोबाइल लांच किया है |
Vivo X100 Pro मोबाइल कंपनी ने बहुत ही पतला डिजाइन किया है | यह फोन आपके हाथ में काफी कंफर्टेबल महसूस कराएगा | इसमें आपको आगे की तरफ और पीछे की तरफ दोनों Curved Side देखने को मिलेंगे जो कि आपके हाथ में फोन सूटेबली एडजस्ट हो जाएगा | Vivo x100 Pro मोबाइल में कंपनी द्वारा मेटल का फ्रेम दिया हुआ है और इस फोन में आपको इसके फ्रंट और बैक दोनों तरफ ग्लास कवर देखने को मिलेगा |
इसमें आपको दाएं तरफ पावर बटन देखने को मिलेगा और ठीक ऊपर वॉल्यूम कम और ज्यादा करने का भी बटन कंपनी द्वारा दिया गया है | इसमें आपके ऊपर की तरफ आईआर ब्लास्टर और सेकेंडरी माइक्रोफोन भी वीवो कंपनी द्वारा दिया गया है | इस मोबाइल का उपयोग आप प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिए कर सकते हैं क्योंकि इसके जस्ट ऊपर प्रोफेशनल फोटोग्राफी लिखा हुआ है | दूसरे मोबाइल की अपेक्षा इस मोबाइल में आपको नीचे की तरफ ड्यूल सिम ट्रे दिया हुआ है और चार्जिंग करने के लिए यूएसबी केबल भी और फोन को की तरह ही नीचे ही दिया हुआ है इसमें स्पीकर ग्रिल भी नीचे दिया हुआ है |
Vivo X100 Pro Review कैसा है ?
Vivo X100 Pro मोबाइल के पीछे की तरफ Vivo का Logo लगा हुआ है | फोन नीले रंग में बहुत ही खूबसूरत दिख रहा है इस फोन का कैमरा आपको देखने में ही बहुत खूबसूरत दिखाई देगा | इस फोन के कैमरा को देखकर ही आप यह अंदाजा लगा लेंगे कि यह फोन कितना पावरफुल होने वाला है इसमें आपको जूमिंग कैपेसिटी जबरदस्त मिलेगी ,आप दूर से ही किसी भी फोटो को क्लिक कर सकते हैं | इसमें आपको ट्रिपल कैप सेटअप भी देखने को मिलेगा | इसमें साइड की तरफ आपको एलईडी फ्लैश भी देखने को मिलेगा |
वीवो X100 प्रो मोबाइल में आपको 6.78 इंच का एलटीपीओ अमोल्ड स्क्रीन देखने को मिलेगा | इस फोन में आपको रिफ्रेश रेट 120 हज का देखने को मिलेगा | वो कैसे मोबाइल में आपको 3000 मिनिट्स का ब्राइटनेस भी दिया गया है | वो X10 प्रो मोबाइल में आपको डिस्प्ले पर ही फिंगर प्रिंट स्कैनर की भी सुविधा दी गई है | वो X10 प्रो मोबाइल में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी कंपनी द्वारा दिया गया है जो इस फोन को और बेहतरीन बनता है |
Vivo X100 Pro Specification क्या है ?
वीवो X100 प्रो मोबाइल में आपको बेहतरीन स्पेसिफिकेशन देखने को मिलेगा इस फोन से आप गेमिंग भी कर सकते हैं और यह वीडियो देखने में भी अच्छा फील देगा | इसमें आपको वो ने बेहतरीन प्रोसेसर भी दिया हुआ है जो कि इस फोन का उपयोग करते वक्त आपको बेहतरीन महसूस कराएगा इसमें 9300 मीडियाटेक डाइमेंसिटी का प्रोसेसर दिया हुआ है वह भी 5G चिपसेट के साथ मिलेगा | इसमें वीवो ने V2 का चिप भी दिया हुआ है जिसका प्रयोग आप गेमिंग करते वक्त करेंगे और या फोन को Hang होने से बचाएगा और गेमिंग करते वक्त आपको अच्छा फील देगा |
Vivo X100 Pro मोबाइल में आपको रैम में अलग-अलग वेरिएंट देखने को मिलेगा | इसमें आपको रैम दो क्वालिटी में मिलेगा एक 12gb और एक 16GB का RAM देखने को मिलेगा | इस फोन में आपको स्टोरेज भी दो अलग-अलग वेरिएंट में देखने को मिलेंगे इसमें पहले वेरिएंट 256 जीबी का होगा और दूसरा वेरिएंट 512 जीबी का होगा |
Vivo X100 Pro Battery Feature कैसा है ?
वीवो X100 प्रो मोबाइल में आपको 5000 MAH की एक पावरफुल बैटरी देखने को मिलेगी जो की एक बेहतरीन बैकअप यूजर को देगी |

Vivo X100 Pro मोबाइल में कौन सा एंड्रायड फीचर है ?
वीवो कंपनी द्वारा लांच वीवो x100 प्रो मोबाइल में आपको एंड्रॉयड 14 देखने को मिलेगा जो की कंपनी का लेटेस्ट वर्जन है |
Vivo X100 Pro मोबाइल का कैमरा स्पेसिफिकेशन क्या-क्या है ?
Vivo X100 Pro Camera Feature; वीवो के इस शानदार मोबाइल में आपको एक बेहतरीन Triple Cam देखने को मिलेगा | इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का Main कैमरा देखने को मिलेगा जिसमें आपको OIS की सुविधा भी देखने को मिलती है | सबसे ऊपर की तरफ जो कैमरा लगा हुआ है उसमें आपको 50 मेगापिक्सल का Ultrawide कैमरा देखने को मिलेगा |

इस फोन में जो तीसरा कैमरा है उसमें 3X पेरिस्कोप Zoom की सुविधा है इसमें आपको 64 मेगापिक्सल देखने को मिलेगा और OIS की सुविधा भी इसमें रहेगी और इस फोन के सबसे नीचे लेजर ऑटो फोकस की सुविधा दी गई है | इस फोन में आपको कैमरा फीचर में तरह-तरह के ऑप्शन देखने को मिलेंगे जैसे स्लो मोशन, टेक्स्ट स्कैनर आज के फीचर आपको देखने को मिलते हैं |
वीवो X100 प्रो मोबाइल का मूल्य कितना है ?
वीवो कंपनी द्वारा लांच वीवो x100 प्रो मोबाइल का मूल्य कंपनी ने 16GB RAM और 512gb स्टोरेज के साथ 69999 रुपए रखा हुआ है |
Vivo X100 Pro Review Specification
Screen Feature | 6.78” LTPO Amoled Screen,In Display Fingerprint Scanner |
Selfie Camera | 32 MP |
Processor | 9300 Mediatek Dimensity Processor,5G Chipset,4nm |
RAM | 12GB/16GB |
Battery | 5000 mah |
Camera Feature | 50 MP Main Camera With F1.6 and OIS Feature,50 MP Ultrawide Camera,64 MP telephoto Camera |
Official Website | Click Here |
For More Blog | Click Here |
FAQ-
Que- How vivo x100 pro review Detail ?
Ans- Vivo X100 Pro Review Is good.
Que- How Many Megapixel Of Vivo x100 Pro Selfie Camera ?
Ans- The Selfie Camera Is 32 MP.