UPSSSC PET 2024 Notification Date; पेट परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन संबंधी खबरें आए सामने, इस दिन आयोजित होगी यह परीक्षा

UPSSSC PET 2024 Notification Date; उत्तर प्रदेश में ग्रुप सी के पदों पर नौकरी की अपेक्षा रखने वाले युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है | उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग हर वर्ष अपने इन पदों पर भरने के लिए पेट परीक्षा का आयोजन करता है | पेट परीक्षा में अच्छा मार्क्स पाने वाले अभ्यर्थियों को ही विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गई भर्तियों की मेंस परीक्षा में बैठने का मौका मिलता है | और इसमें पास होने पर अभ्यर्थियों की सरकारी नौकरी पक्की हो जाती है | PET 2024 परीक्षा के द्वारा जूनियर इंजीनियर , कनिष्ठ सहायक, गन्ना पर्यवेक्षक, जेल वार्डर ,लेखपाल आदि कई तरह की भर्तियों का आयोजन इस परीक्षा के द्वारा किया जाता है |

UPSSSC PET 2024 Application Form Date

प्रिलिमनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट एक ऐसी परीक्षा होती है जिसे हर वर्ष अभ्यर्थियों को पास करना होता है | इसमें पास होने पर ही अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश के किसी भी विभाग में निकलने वाली नौकरियां को देने का मौका मिलता है | अगर हम पिछले Trend की बात करें तो पेट परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन अगस्त माह में निकला था | उस ट्रेड की तरह देखा जाए तो PET 2024 का नोटिफिकेशन भी अभ्यर्थियों को अगस्त माह में ही देखने को मिलेगा |

UPSSSC PET 2024 Online Form Last Date

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा हर वर्ष आयोजित होने वाली पेट 2024 परीक्षा का ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि अभ्यर्थियों को सितंबर माह में देखने को मिल सकती है | क्योंकि पेट परीक्षा का नोटिफिकेशन August सप्ताह में ही आने की बात सामने आ रही है |

UPSSSC PET 2024 Age Limit Detail

PET Exam 2024 में भाग लेने के लिए आयोग ने अभ्यर्थियों के आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष तक निर्धारित की है | वही पर आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अपनी उम्र सीमा में छूट मिलती है |

UPSSSC PET Application Form Fees 2024

General 185
OBC 185
SC/ST 95
PH 25

 

PET 2024 Syllabus

UPSSSC द्वारा आयोजित PET Exam 2024 का सिलेबस बड़ा होता है | इसमें अभ्यर्थियों से हिंदी अंग्रेजी गणित,Current Affairs, इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्त्र और अर्थशास्त्र से संबंधित प्रश्नों का पूछा जाता है | वही DI पर भी ज्यादा फोकस होता है | DI के करीब 20 क्वेश्चन को अभ्यर्थियों को हल करना होता है |

Hindi संधि विच्छेद, पर्यायवाची, विलोम, तत्सम, तद्भव, रचनाकारों के नाम ,मुहावरे, लोकोक्तियां, वचन, लिंग, कारक, आदि कई और संबंधित पाठों से प्रस्तुत पूछा जाता है |
English Noun,Pronoun,Synonyoms,Antonoymn,Preposition,One Word,Correct Word,Unseen Passage etc.
Maths Number System,Compound Interest,Percentage,Profit And Loss,Mensuration,LCM And HCF,Surds And Indices
DI Like Bank Question Related
GS History,Polity,Economics,Geography,Current Affairs

 

UPSSSC PET Admit Card Date 2024

पेट परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड अभ्यर्थियों को परीक्षा के तीन दिन पहले प्राप्त होता है | वहीं पर परीक्षा सिटी की जानकारी आयोग द्वारा 10 दिन पहले दी जाती है | इस वर्ष यह चीज अक्टूबर माह में संभावित है |

UPSSSC PET Exam Date 2024

UPSSSC हर वर्ष की बात इस वर्ष भी पेट परीक्षा 2024 का आयोजन करेगा | पिछले वर्ष या परीक्षा 28 और 29 अक्टूबर को आयोजित की गई थी | इस वर्ष भी यह परीक्षा अक्टूबर की अंतिम हफ्ते अथवा नंबर के पहले भी संपन्न कर ली जा सकती है | आयोग ने अभी कोई नोटिफिकेशन नहीं निकला है लेकिन कई जगह से बात सामने आ रही है |

Apply Here Click Here
Join Group Click Here

 

UP PET 2024 Post Detail

Junior Assistant,Jail Warder,Village Panchayat Officer,Village Development Officer,Lekhpal And Many More Seat Come In Group C.

FAQ-

Que- PET 2024 Ka Form Kab Aayega ?

Ans – May Be In Mid Week Of August 2024.

Que- PET Exam 2024 Kab Tak Ho Sakta Hai ?

Ans- PET Exam 2024 May Held In October 2024.

Que- Does Any Syllabus Changes In PET 2024 ?

Ans- No,There Is No Syllabus Change News In Pet 2024.

Leave a Reply