UPSSSC Junior Assistant 3284 Exam Date 2025; उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए नया साल बहुत ही खुशखबरी भरा रहा है | उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रोजगार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया ,और पेट 2023 परीक्षा के आधार पर इस वर्ष उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 2702 पदों पर कनिष्ठ सहायक (upsssc junior assistant 2702 Post Exam Date ) का आवेदन माना गया | हालांकि बाद में योगी सरकार ने इसमें और बढ़ोतरी की और कुल 3284 पदों पर आयोग द्वारा इस वर्ष जूनियर अस्सिटेंट के पदों पर छात्रों को नौकरी दी जाएगी |
UPSSSC Junior Assistant 3284 post Correction Date 2024;
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जूनियर असिस्टेंट के 3284 पदों पर अभ्यर्थियों से आवेदन की तिथि 23 दिसंबर से 22 जनवरी 2025 तक की गई थी | वहीं अभ्यर्थियों के द्वारा की गई गलतियों में सुधार के लिए आयोग द्वारा 23 जनवरी से लेकर 29 जनवरी 2025 तक तिथि बताई गई है | अभ्यर्थी इन तिथियां के अंदर ही अपने की गई त्रुटियों को सही कर सकते हैं | 29 जनवरी के बाद अभ्यर्थियों को किसी भी सुधार करने का मौका आयोग द्वारा नहीं दिया जाएगा |
UPSSSC Junior Assistant 3284 Post Age Limit
यूपी ट्रिपलएससी जूनियर अस्सिटेंट परीक्षा 3284 में अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 1 जुलाई 2024 तक 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक ही होनी चाहिए | यह आयोग द्वारा बताया गया था |
UPSSSC Junior Assistant 3284 Post Syllabus
कनिष्ठ सहायक के 3284 पदों पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया में आयोग द्वारा सिलेबस पहले ही जारी कर दिया गया है | इस वर्ष अभ्यर्थियों को कनिष्क सहायक के पदों पर सिलेक्शन पाने के लिए हिंदी मानसिक और तार्किक क्षमता उत्तर प्रदेश से संबंधित समसामयकी और उत्तर प्रदेश का इतिहास ,वही कंप्यूटर से संबंधित प्रश्न भी अभ्यर्थियों से पूछे जाएंगे | प्रश्नों का स्तर इंटरमीडिएट लेवल रहेगा |
UPSSSC Junior Assistant 3284 Post PET Cutoff 2023
PET 2023 EXPECTED CUTOFF FOR JUNIOR ASSISTANT 3284 POST; उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा सबसे पहले अभ्यर्थियों के लिए 2702 पदों पर वैकेंसी का नोटिस निकल गया था | अभ्यार्थियों को फॉर्म भरने के लिए ₹25 का फीस देना पड़ता है | लेकिन बहुत से अभ्यर्थी पेट परीक्षा का एक्सपेक्टेड कट ऑफ नहीं जान पाते हैं, और उसके वजह से फॉर्म को नहीं भरते हैं | हालांकि पहले जूनियर असिस्टेंट के 2700 पदों पर पेट 2023 परीक्षा का एक्सपेक्टेड कट ऑफ 90 परसेंटाइल के करीब था ( PET 2023 CUTOFF FOR JUNIOR ASSISTANT 3284 POST ) मतलब जिन अभ्यर्थियों के मार्क्स 35 नंबर से ऊपर हो वह इस फॉर्म को जरूर भरे | हालांकि बाद में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जूनियर असिस्टेंट 3284 पोस्ट बढ़ा दिया गया इस वजह से पेट 2023 परीक्षा का कट ऑफ जूनियर असिस्टेंट 3284 पदों के लिए 32 नंबर के करीब आ सकता है |
UPSSSC Junior Assistant 3284 Post Admit Card 2025
जूनियर असिस्टेंट के रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों के लिए PET 2023 परीक्षा के द्वारा एलिजिबिलिटी MAY माह में जारी होने की बात सामने आ रही है | वहीं अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जून माह में जारी होने की बात की जा रही है | हालांकि अभी आयोग द्वारा कोई ऑफिशल नोटिफिकेशन नहीं निकल गया है | ऑफिशल नोटिफिकेशन के लिए आप वेबसाइट को जरूर देखते रहें |
UPSSSC Junior Assistant 3284 Exam Date 2025
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जूनियर असिस्टेंट के 3284 पदों पर होने जा रही है परीक्षा के बारे में एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है ,कि इस परीक्षा का आयोजन आयोग द्वारा जून के अंतिम हफ्ते या फिर जुलाई माह में कराए जाने की कोशिश आयोग द्वारा की जाएगी |
CORRECTION LINK | CLICK HERE |
FOR MORE NEWS | CLICK HERE |
JOIN FOR MORE UPDATE FOR LATEST SARKARI JOB | CLICK HERE |