UP Police SI Bharti 2025
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आने वाले 2027 के चुनाव को देखते हुए रोजगार के विषय में ज्यादा ध्यान दे रही है |अभी संपन्न हुए 6244 पुलिस भर्तीका रिजल्ट आते ही मुख्यमंत्री द्वारा जैसे पहले कहा गया था कि रिजल्ट के बाद अभ्यर्थियों को 30000 वैकेंसी और देखने को मिलेगी, हुआ भी अब यूपी पुलिस कांस्टेबल के 20000 के करीब पद वहीं सब इंस्पेक्टर के 4060 के करीब पदों पर भर्ती निकाली जाएगी |
वहीं लखनऊ कानपुर गोरखपुर में महिला बटालियन की पीएससी का भी आवेदन इस पर किया जाएगा | इन सब भर्ती परीक्षाओं का फॉर्म आयुक्त के ट्विटर अकाउंट ने अप्रैल माह के अंत में आने की बात कही है |
UP Police Daroga Bharti 2025
UP Police SI Recuritment 2025; जिन छात्र-छात्राओं को यूपी पुलिस में दरोगा, कांस्टेबल आदि बनने का सपना हो | वह इस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें इस परीक्षा में अभ्यर्थियों से हिंदी ,जीएस, मूल विधि, रीजनिंग और Maths से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे | क्योंकि यह परीक्षा करीब 4 वर्षों के बाद हो रही है इस वजह से इस परीक्षा का कट ऑफ भी जबरदस्त रहेगा |
UP Police Daroga Age LImit 2025
अभ्यर्थियों द्वारा लगातार उम्र सीमा बढ़ाने की मांग आयोग से और सरकार से की जा रही है | उम्र सीमा सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 28 वर्ष तक होनी चाहिए | वही ओबीसी अभ्यर्थियों को 3 वर्ष की उम्र सीमा में छूट मिलती है | एससी एसटी अभ्यर्थियों को उनके आरक्षण के अनुसार उम्र सीमा में छूट मिलती है | आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में किसी भी छूट नहीं मिलने वाला है |
Apply Here | Click Here |
For More Blog | Click Here |