up board result 2023,up board 12th result 2023
UP BOARD 10th 12th Exam Result News: यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट वर्ष 2023 में आयोजित परीक्षा का परिणाम अतिशीघ्र घोषित होने की सूचना है। सूत्रों के मुताबिक इस माह अप्रैल 2023 के अंतिम सप्ताह तक परीक्षा परिणाम जारी हो सकता है। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद विभाग तेजी के साथ कार्य कर रहा है। जिससे समय से परीक्षा परिणाम जारी हो सके वहीं परीक्षा परिणाम पर छात्र भी नजर गड़ाए बैठे है।
इस वर्ष 2022-2023 में यूपी बोर्ड माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाईस्कूल (10वीं) एवं इण्टरमीडिएट (12वीं) में लगभग 58 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा फरवरी माह 2023 में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा शुुरू कराई गयी जो मार्च माह में सकुशल सम्पन्न हुई। इसके बाद शिक्षा विभाग के सामने कापियों का समय से मूल्यांकन कराना एक चुनौती के रूप में रहा। शिक्षा विभाग ने योजनाबद्ध तरीके से एक उपलब्धि दर्ज कराते हुए समय से कापियों के मूल्यांकन कार्य को पूरा करा लिया। इस वर्ष यूपी बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल में 3116458 तथा इण्टरमीडिएट में 2750871 स्टूडेन्ट रजिस्टर्ड है। UPMSP Result द्वारा समय से परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए जुट गया है। उम्मीद है कि माह के अंत तक परीक्षा परिणाम जारी हो सकता है।
UP BOARD Exam Result 2023 News: पिछले शैक्षिक वर्ष 2021- 2022 में कक्षा 10वीं में कुल 88.82 प्रतिशत छात्र सफल हुए, तो यूपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट 2022 का परिणाम 85.33 प्रतिशत रहा। पिछले वर्ष के आकड़ों पर गौर करे तो हाईस्कूल में लगभग 11 प्रतिशत तथा इण्टरमीडिएट की परीक्षा में लगभग 15 प्रतिशत छात्र असफल हो गए थे। इस रिपोर्ट के आधार पर इस वर्ष यदि परिणाम पिछले वर्ष की तरह आया तो काफी संख्या में छात्र परीक्षा में फेल हो सकते है।
madhyamik shiksha parishad Result 2023 || Fail Student भी होंगे पास पिछले वर्ष के सापेक्ष यदि परिणाम आया तो काफी संख्या में छात्रों के फेल होने की भी संभावना रहेगी। ऐसे छात्र विल्कुल निराश ना हो। इन छात्रों के लिए भारत सरकार द्वारा एक बोर्ड का गठन किया गया है। जहां पर फेल छात्र रजिस्ट्रेशन कराकर इसी साल परीक्षा में बैठ सकते है। इससे फेल छात्रों का पूरा साल बच जाएगा। बस उनके सामने पुनः परिश्रम कर एक अवसर मिलेगा कि वह वेहतर परिणाम प्रदर्शित कर सके। यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित होती है। फेल छात्रों को परीक्षा परिणाम आने के बाद अपना रिजल्ट चेक करना चाहिए। यदि परीक्षा परिणाम अनुकूल नहीं है तो तुरंत StudentDhaba पर जाकर रजिस्ट्रेशन पूर्ण कर, इसी वर्ष परीक्षा में भाग ले सकेंगे। फेल छात्र रजिस्ट्रेशन के लिए सीधे ईमेल भी कर सकते है।
UP BOARD RESULT 2023 KAB AAYEGA ?
RESULT OF UP BOARD CLASS 10TH AND 12TH MAY BE RELEASED IN THE MONTHS OF APRIL.CANDIDATE REGULARLY VISIT OFFICIALLY WEBSITE OR STUDENTDHABA
यूपी बोर्ड का रिजल्ट कब आएगा 2023 Class 10?
MAY BE IN THE LAST WEEK OF APRIL 2023.
मैं यूपी बोर्ड 2023 में अपना 10वीं का रिजल्ट कैसे चेक कर सकता हूं?
YOU HAVE TO GO TO OFFICIAL WEBSITE WHOSE LINK IS GIVEN ABOVE.
नाम से रिजल्ट कैसे देखा जाता है?
YOU CAN CHECK RESULT ONLY BY ROLL NUMBER.
इंटर का रिजल्ट कब आएगा 2023?
12TH RESULT MAY BE DECLARED IN THE MONTHS OF APRIL OR MAY.
यूपी बोर्ड का रिजल्ट कब आ रहा है?
YOU HAVE TO CHECK OFFICIAL WEBSITE REGULARLY FOR RESULT.
How can I check my Upmsp result website?
GO TO THE OFFICIAL WEBSITE UPMSP WHOSE LINK IS GIVEN ABOVE.
How can I check the UP Board Result 2023 Class 10?
UP BOARD CLASS 10TH AND 12TH RESULT CAN BE CHECKED BY OFFICIAL WEBSITE OF UTTAR PRADESH GOVERNMENT.