TVS Creon Electric Scooter Launch Date; पूरे विश्व में कई लोग टीवीएस कंपनी के फैन है और इसके लेटेस्ट आने वाली गाड़ियों को खरीदने के लिए इंतजार करते है तो आपका इंतजार पूरा होना वाला है TVS बहुत जल्द एक बेहतरीन, अतिआधुनिक डिजाइन की इलेक्ट्रिक स्कूटी निकालने जा रही है जिसका लॉन्चिंग जनवरी 2024 में हो सकता है ।
आज इस ब्लॉग में हम TVS Creon Electric Scooter Launch,specification,Colour,Engine आदि के बारे में बताएंगे ।
TVS CREON Electric Scooter Height कितनी है ?
अगर हम TVS CREON Electric Scooter की बात करे तो इसमें आपको अच्छी ऊंचाई देखने को मिलेगी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 1125 mm की ऊंचाई और 801 mm की चौड़ाई भी देखने को मिलेगी । और आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1700 mm की लंबाई भी देखने को मिलेगी ।
TVS Creon Electric Scooter Features में क्या क्या है ?
टीवीएस कंपनी ऑटोमोबाइल क्षेत्र की एक बेहतरीन कंपनी हैं। TVS हमेशा नए नए डिजाइन की बाइक और स्कूटर निकालने के लिए जानी जाती है यह गाड़ी रेसर लोगो को भी काफी पसंद है उसी कड़ी में TVS CREON Electric Scooter में बहुत सारे सुविधा है ।
इस स्कूटर में आपको 7 से 8 इंच का बड़े साइज का एक बेहतरीन डिस्प्ले और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी मोड्स और भी बहुत फंक्शन देखने को मिलेंगे ।

TVS कंपनी के Creon Electric Scooter में स्मार्ट वॉच की भी सुविधा प्रदान की गई है साथ ही में इस गाड़ी में हेड लाइट नहीं दिया गया है आप परेशान मत होइए क्योंकि इसमें Tail Lights की सुविधा प्रदान की गई है जो इस गाड़ी के लुक कोनोर खूबसूरत कर देता है ।
TVS Creon Seat Design कैसा है ?
TVS Creon Electric Scooter की बात करें तो इसमें आपको 780 mm की एक अच्छी खासी सीट देखने को मिलेगी,और इसके अंदर भी काफी स्टोरेज होता है जिसका प्रयोग अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज और हेलमेट रखने केलिए भी प्रयोग कर सकते है ।
TVS Creon Electric Launch In India कब हैं ?
TVS Creon Electric Scooter के लॉन्च की बात करे तो इस गाड़ी को सबसे पहले दुबई में आयोजित हुई एक मेले में दिखाया गया था लेकिन कंपनी ने इशारा किया है की यह TVS Creon Electric Scooter Launch in India सितंबर 2025 में हो सकता है । यानी 2025 से आप इस गाड़ी को खरीद पाएंगे । आप 2025 में पूरे विश्व में इस गाड़ी को खरीद सकते है।
TVS Creon Electric Price कितनी है ?
इस गाड़ी के कीमत की बात करे तो इस गाड़ी में जितने फीचर्स दिए गए उस हिसाब से इसमें कोई परेशानी नहीं है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत खुद TVS कंपनी ने बताया की इसकी शुरुआती कीमत 1.20 लाख रुपए हो सकता है ।
TVS Creon Electric Design कैसा है ?
TVS के इस स्कूटर में आपको बहुत ही खूबसूरत डिजाइन देखने को मिलेगा इसमें सबसे खूबसूरत टिल्ट लाइट है जो हैंडल के सामने लगी है ,यह लुक आपको बहुत पसन्द आयेगा ।
TVS Creon Electric Battery कितना पावरफुल है ?
TVS Creon Scooter Electric Battery बहुत ही मजेदार है इसमें आपको 3 लिथियम की बैटरी देखने को मिलेगी,साथ ही में आपको इसको फुल चार्ज करने में 3 से 7 घंटे लगेंगे । एक बार फुल चार्ज होने पर इसकी स्पीड 85 किलोमीटर तक जा सकती है तथा इसका टॉप स्पीड 115 किलो मीटर तक जा सकती है ।

TVS Creon Electric Tyre कैसा है ?
TVS Creon इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करे तो इसमें 12 इंच के ट्यूबलेस टायर का भी आपको देखने को मिलेगा और चलते समय सतह से अच्छी तरह पकड़कर चलती हैं।
TVS Creon Electric Rival कौन सी कंपनी से है ?
TVS Creon Electric Rivals में कई कंपनी है, इसमें आपको Ola s1pro,TVS X आदि कई कंपनी है ।
For More News – Click Here
FAQ
Que – When Is TVS Creon Electric Scooter Launch date?
Ans – TVS Creon Electric Scooter launch date may be in September 2025.
Que – How Can I buy TVS creon electric scooter?
Ans – You Can buy this bike în the month of january.