srishti rescue operation,operation srishti, sehore borewell, srishti rescue operation live, srishti rescue operation,sehore borewell rescue
मध्य प्रदेश के सिहोर के बड़ी मुंगावली में खुले बोरवेल में गिरी बच्ची सृष्टि को बचाने के लिए बचाव अभियान 14 घंटे से लगातार जारी है अब तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बच्ची को बचने के लिए सेना को भी बुला लिया है। बचावकार्य युद्धस्तर पर जारी है
बोरवेल में कैसे गिरी सृष्टि
सृष्टि के परिजनों के अनुसार सृष्टि घर के बाहर खेल रही थी और खेलते खेलते वह बाहर बने बोरवेल में जा गिरी परिजनों के अनुसार उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी की वह पर खुला बोरवेल है।
जाने किस तरीके से बचाने के लिए कार्य किया जा रहा है
मध्य प्रदेश के सिहोरे जिले के जिला पंचायत के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक बच्ची के मूवमेंट नहीं आ रहे है। खुदाई करने में परेशानी आ रही है क्योकि खुदाई करते वक़्त मिले पत्थर बहुत ही हार्ड है। उन कठोर पत्थर को तोड़ने के लिए पोकलेन मशीन के पंजे से बड़ी ड्रिल मशीन को बाधा हुआ है। यही कारण है की बचाव अभियान धीमी गति से हो रहा है ऐसे में प्रसाशन की तरफ से बच्ची को हुक के माध्यम से भी खींचने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल पायी है।
सृष्टि को बचाने के लिए उतरेगी सेना
सृष्टि बोरवेल में और गहरे चली गयी है जिससे NDRF,SDRF को कुछ परेशानी हो रही थी इसलिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बचाव अभिया के लिए खुद निगरानी कर रहे है और उन्होंने सेना को बुलाने का फैसला कर लिया है। चुकी यह इलाका मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का गृह क्षेत्र है इसलिए वह बच्ची को बचाने के लिए किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहते। सेना को बुलाने का फैसला इसलिए किया गया है क्योकि बचाव कार्य के दौरान लड़की 100 फ़ीट और गहराई में चली गयी है। बच्ची सृष्टि को बचाने के लिए सभी तरह से प्रयास किये जा रहे है।
आखिर क्यों रोकी गयी खुदाई
सृष्टि को बचाने के लिए बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है सृष्टि को बचाने के लिए सभी तरह के प्रयास किये जा रहे है। खुदाई करते वक़्त पथरीली जमीन आने से खुदाई रोक दी गई है लेकिन बच्ची बहुत गहराई में चली गयी है इसलिए बच्ची को हुक डालकर निकालने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन अभी सफलता नहीं मिल पायी है इसलिए अब सेना को मुक्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुलाया है पूरे देश सृष्टि के लिए प्रार्थना कर रहा है।
किस तरह से चल रहा बचाव कार्य
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में मंगलवार को दोपहर ढेड़ बजे जब बच्ची सृष्टि गिरी थी तो वह 29 फ़ीट की गहराई में फांसी थी लेकिन बुधवार को सुभह तक वो लागग 51 फ़ीट निचे जा पहुंची उसे निकलने के लिए दर्ज़न भर जेसीबी और पोकलेन मशीन लगायी गयी है और इन मचिनो के द्वारा 5 फ़ीट की दूरी पर समान्तर गड्ढे खोदा जा रहा था। NDRF SDRF की टीम लोकल प्रसाशन के मदद से बच्ची को बचाने के लिए बचाव कार्य जारी किये हुए है।
मुख्यमंत्री शिवराज से बच्ची को बचाने के लिए सेना को बुलाया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के बड़ी मुंगावली गांव में मंगलवार को एक बच्ची के गहरे बोरवेल में गिरने की खबर आते ही पूरा प्रसाशन हरकत में आ गया। बच्ची की उम्र ढाई साल थी और वह अपने घर के बहार खेल रही थी और खेलते खेलते वह बोरवेल में जाके गिर गयी जिस बोरवेल में सृष्टि गिरी है उस बोरवेल की लम्बाई 300 फ़ीट है। बच्ची गिरते वक़्त 29 फ़ीट गहराई पर थी यकीन अब वह 100 फ़ीट गहरे चली गयी है। उसे पाइप के जरिये ऑक्सीजन और खाने पीने की सामग्री पहुंचे जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज ने बच्ची के और गहरे चले जाने की जानकारी होने पर सेना को बुलाया है। उन्हों प्रसाशन को सुरक्षित बाहर निकालने के आदेश जिला प्रसाशन को दिया है। पूरा देश सृष्टि के सकुशल निकलने की प्रतीक्षा कर रहा है।
What is srishti Rescue operation which is going on madhyapradesh Sehore?
A two and half year girl name srishti fall on borewell which is 300 feet deep while palying.NDRF And SDRF team do rescue operation to save life of srishthi.Now Indian Army Also Join This Mission<Hope she will rescue soon. studentdhaba
srishti rescue operation,operation srishti, sehore borewell, srishti rescue operation live, srishti rescue operation,sehore boreweloperations