SHIVRANJANI TIWARI MBBS, शिवरंजनी तिवारी, शिवरंजनी तिवारी mbbs, shivranjani bageshwar,shivranjani tiwari news,
बाबा बागेश्वर सरकार की पूरे देश में जय जय हो रही है। वह अपने हिन्दू राष्ट्र के सपने को लेकर देश में जगह जगह पर अपना दरवार लगा रहे है। जहां पर भी उनका कथा या दिव्य दरबार सजता है, वहां पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ती है। कथा वाचन के समय बाबा बीच बीच में हिन्दू राष्ट्र की बात जरूर करते रहते है। वहीं मध्यप्रदेश के छतरपुर में स्थित बाबा बागेश्वर धाम में उनका दिव्य दरबार लगा रहता है जहां पर बाबा धीरेन्द्र शास्त्री जी दरबार में अर्जी लगाने वाले लोगों की समस्याओं का पूर्वानुमान बता देते हैं। वहीं अब बाबा की खुद की अर्जी लगने की चर्चा तेज हो गयी है।
कौन हैं शिवरंजनी तिवारी
एमबीबीएस की छात्रा डा0 शिवरंजनी खुद बाबा धीरेन्द्र शास्त्री से शादी का सपना लेकर सर पर गंगाजल लेकर गंगोत्री धाम से बागेश्वर धाम तक की पद यात्रा पर निकल पड़ी है।
मध्य प्रदेश के जिला छतरपुर में बागेश्वर धाम सरकार के महाराज धीरेन्द्र शास्त्री जी का दिव्य दरवार सजता है। जहां पर बाबा बागेश्वर जी महाराज लोगों की अर्जी स्वीकर करते हुए उनके जीवन के समस्याओं के निदान का तरीका बताते है। यू तो बाबा अर्जी लगाने वाले को जैसे ही मंच पर बुलाते है उसके पहले ही बाबा सबके सामने अर्जी लगाने वाले का पर्चा लिख कर तैयार कर लेते हैं। आजकल बाबा धीरेन्द्र शास्त्री खूब सुर्खियों में छाए हुए है। मीडिया एवं सोशल मीडिया में छाए रहने वाले बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर बाबा धीरेन्द्र शास्त्री आजकल हिन्दू राष्ट्र का सपना सजोते हुए, जहां पर कथा वाचन करने जा रहे है, वहां पर लाखों की भीड़ बाबा के स्वागत में उमड़ रही है। लेकिन इस समय बागेश्वर सरकार बाबा धीरेन्द्र शास्त्री जी महाराज खुद चर्चा में बने हुए है। इस बार वह अपनी शादी को लेकर चर्चा में है। यूं तो मीडिया के सामने बाबा खुद कबूल कर चुके है कि उनकी शादी तो सोशल मीडिया में कई बार हो चुकी है। लेकिन इस बार की चर्चा काफी तेज चल रही है। एक छात्रा शिवरंजनी तिवारी जो एमबीबीएस की विद्यार्थी हैं। वह धीरेन्द्र शास्त्री जी महाराज से शादी का सपना संजोए हुए सर पर गंगाजल लेकर गंगोत्री से निकल पड़ी है।
अपनी मनोकामना को पूर्ण करने के लिए गंगोत्री से बागेश्वर धाम तक पद यात्रा करते हुए वह 16 जून को बागेश्वर धाम पर पहुंच कर अपनी अर्जी लगाएंगी। उनकी पद यात्रा में अभी तक कोई रूकावट नहीं आयी है। शिवरंजनी मानती है कि बागेश्वर धाम में अलौकिक शक्ति है। पण्डित धीरेन्द्र शास्त्री अंतर्यामी है। शिवरंजनी बताती है कि वह चार साल की उम्र से ही भजन गाती है। उन्हे बचपन से ही आध्यात्म के प्रति बहुत लगाव है। फिलहाल वह एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं। यू तो शिवरंजनी कुछ कहती नहीं है लेकिन लोग कयास लगा रहे है क्योंकि कलश यात्रा के दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने पण्डित धीरेन्द्र शास्त्री को प्राणनाथ कहते हुए दिखाई दी है। वह कहती है कि अभी कुछ नहीं 16 जून को वह अपने मन की बात बागेश्वर धाम सरकार के दिव्य दरबार में बताऐगी। जो आन रिकार्ड मीडिया के सामने होगी। शिवरंजनी तिवारी सर पर गंगाजल रखकर उत्तराखण्ड स्थित गंगोत्री धाम से निकल कर रास्ते में पड़ने वाले चित्रकुट स्थित संतोषी अखाड़ा पहुंची। वहां पर उन्होंने साधु संतो से आशीर्वाद लिया। उनके सफर में उनके पिता भाई और उनके जानने वाले इस पद यात्रा में उनके साथ निकले हैं। शिवरंजनी तिवारी कहती है कि सभी को सनातन धर्म पर गर्व करना चाहिए। उन्होंने कहां कि किस्मत का लिखा कोई नहीं बदल सकता है।
who is shivranjani tiwari MBBS?
Shivranjani Tiwari is a MBBS student she want to marry Bageshwardham head Dhirendra Shastri. She is walking from Gangotri Dham to Bageshwar Dham. studentdhaba