Rrb alp vacancy 2024 exam date; रेलवे में जाने का सपना देख रहे युवाओं को आगामी चुनाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक बड़ी भर्ती असिस्टेंट लोको पायलट की निकली है | 2018 के बाद रेलवे की अब तक कोई भी सीधी भर्ती की घोषणा केंद्र सरकार ने नहीं की है | इस वर्ष आईटीआई पास युवाओं को रेलवे बोर्ड असिस्टेंट लोको पायलट के 5696 पदों पर भर्ती निकली है |
रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट का ऑनलाइन फॉर्म कब से भरा जाएगा ?
Rrb alp vacancy 2024 apply online; रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट का ऑनलाइन फॉर्म 20 जनवरी 2024 को शुरू होगा | अभ्यर्थी से 19 फरवरी 2024 तक इस फॉर्म को भर सकते हैं |
रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट 2024 का फॉर्म भरने की शैक्षणिक योग्यता क्या है ?
rrb alp vacancy 2024 qualification; रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट बनने के लिए अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त संस्थान से मैट्रिकुलेशन की डिग्री होना अनिवार्य है |अभ्यर्थियों को एनसीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थाओं से आईटीआई की भी डिग्री होना अनिवार्य है | डिप्लोमा धारी युवकों को भी इसमें फॉर्म भरने की बात कही गई है |
रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2024 का सिलेबस क्या होगा ?
RRB ALP Vacancy 2024 Syllabus ; रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2024 तका सिलेबस अभ्यर्थियों को सबोर्डिनेट सिलेक्शन कमिशन एसएससी का ही होगा | जिसमें अभ्यर्थियों से गणित, रिजनिंग ,अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे | साथ ही विभाग के अनुसार आईटीआई सब्जेक्ट से भी कुछ सवाल पूछे जाएंगे |
रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2024 में आवेदन फीस कितना है ?
RRB ALP Application Fee 2024; रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट बनने का ख्वाब देख रहे हैं युवाओं को निम्नलिखित फीस आयोग ने घोषित की है | सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹500 का आवेदन फीस आयोग ने बताया है | वहीं पर एससी, एसटी, फीमेल, माइनॉरिटी और इकोनॉमिकली बैकवर्ड क्लास के अभ्यर्थियों की आवेदन फीस ₹250 रखी गई है |
रेलवे असिस्टेंट लोको भर्ती 2024 का सिलेक्शन प्रोसेस कैसा है ?
RRB ALP Bharti 2024 Selection Process ; रेलवे असिस्टेंट लोको भर्ती 2024 में अभ्यर्थियों को सबसे पहले लिखित परीक्षा पास करनी होगी | उसके बाद अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन फिर मेडिकल चेकअप के जाएगा और अंत में फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी |
रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती में कुल कितने पद हैं ?
बीते सालों से रेलवे में कोई बड़ी भर्ती नहीं आने के कारण केंद्र सरकार ने 2024 में असिस्टेंट लोको पायलट के 5696 पदों पर एक बड़ी भर्ती निकली है | इन पदों पर आवेदनों की संख्या देखें तो 5696 पदों के सापेक्ष 30 लाख के करीब फॉर्म भरे जा सकते हैं |
रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2024 का परीक्षा तिथि कब है ?
RRB ALP Vacancy 2024 Exam Date; रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2024 की परीक्षा तिथि अप्रैल के अंतिम हफ्ते में हो सकता है |
असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2024 का एडमिट कार्ड कब आएगा ?
RRB ALP Admit Card 2024 ; RRB Assistant Loco Pilot 2024 का एडमिट कार्ड अभ्यर्थी अप्रैल से प्राप्त कर पाएंगे |
रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती का आवेदन कैसे करें (How To Apply For RRB ALP Vacancy 2024 ) ?
1.अभ्यर्थियों को सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लेना है |उसके बाद अप्लाई ऑनलाइन के क्षेत्र पर क्लिक करना होगा |
2. अभ्यर्थियों को फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही भरना है | उसके बाद आवेदन फीस को जमा कर देना है |
3. अभ्यर्थी अपना फाइनल प्रिंटआउट निकालकर आगे की प्रक्रियाओं के लिए अपने पास रख ले |
Apply Here | Click Here |
Admit Card | Notify soon |
For More News | Click Here |
FAQ-
Que- RRB ALP Vacancy 2024 Qualification Kya Hai ?
Ans- You Have To Pass Matriculation With ITI.
Que- RRB ALP Bharti 2024 Exam Date Kab Hai ?
Ans- May Be In Last Week Of April 2024.