OnePlus 12 Launch Date India;इस दिन इन खूबियों के साथ लांच होगा One Plus का नया मोबाइल

OnePlus 12 Launch Date India; OnePlus कंपनी के मोबाइल आज कल युवाओं को खूब पसंद आ रहे है हो भी क्यों न ये दमदार प्रोसेसर के साथ बेहतरीन कैमरा भी देता है लोग इसे गेमिंग फ़ोन के लिए भी अच्छा मानते है इसी कड़ी में One Plus ने अपने कंपनी के 10वी वर्षगांठ पर एक नए फ़ोन को लांच करने की बात कही है। इस फ़ोन का नाम है One Plus 12.

आज इस ब्लॉग में आप OnePlus 12 launch date in India जानेंगे तो चलिए इस फ़ोन से सम्बंधित सभी जानकारी के लिए इस ब्लॉग को पूरा पढ़े।

OnePlus 12 Launch Date Confirm कब है ?

OnePlus 12 Mobile कंपनी की एनिवर्सरी 4 दिसंबर को है उस दिन ओने प्लस कंपनी अपने ग्राहकों को एक नए फ़ोन को लांच करने जा रही है इस फ़ोन का नाम है OnePlus 12 भारत के लोग भी इस फ़ोन को लेना चाहते है इसलिए वो भी OnePlus Launch Date जानना चाहते है यह फ़ोन One Plus कंपनी के सालगिरह 4 दिसंबर (4 December) पर लांच होगा मतलब जिन ग्राहकों को OnePlus 12 मोबाइल खरीदना होगा वो 4 दिसंबर से खरीद सकते है।

OnePlus 12 मोबाइल में कौन-कौन से खूबिया है ?

OnePlus 12  मोबाइल लांच होने के पहले ही लोग इसको खूबियों को जानना चाहते है इस मोबाइल में ग्राहकों को 5G का सपोर्ट मिलेगा साथ ही ग्राहकों Qualcom Snapdragon 8 Generation 3  प्रोसेसर भी मिलेगा जो की आधुनिक समय में सबसे एडवांस्ड प्रोसेसर है लोग इस प्रोसेसर को गेमिंग फ़ोन के लिए भी बेहतरीन मानेंगे। इस फ़ोन में Android V 14 ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट है। इस फ़ोन में ऑनस्क्रीन Finger Print सेंसर मिलेगा।

OnePlus 12 Diplay System में क्या खूबिया है ?

OnePlus कंपनी हमेशा नए फीचर लाने के लिए ही जानी जाती है OnePlus 12 डिस्प्ले में ग्राहकों को 6.82 इंच का एक बड़ा सा अमोलेड डिस्प्ले (Amoled Display) स्क्रीन देखने को मिलेगा जो की एक पंच टाइप OnePlus 12 Display सिस्टम है इसके साथ ही ग्राहकों 510 PPI का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगा। OnePlus 12 फ़ोन में 1440*3168 पिक्सेल रेसोलुशन (Pixel Resolution) का Display System भी मिलेगा।

OnePlus 12 फ़ोन में ग्राहकों को Gorilla Glass V 5 की सुरक्षा भी मिलेगी इसमें आपको स्लाइडिंग में भी दिक्कत नहीं होगी क्योकि इसमें आपको 120 GHZ गीगा हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट भी मिलता है जो की आपको गेमिंग फ़ोन में देखने को मिलता है इसलिए आप इस फ़ोन को गेमिंग फ़ोन के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते है। इस फ़ोन में ब्राइटनेस सिस्टम भी आपको काफी अच्छी देखने को मिलेगी जिसका रेंज 899 nits से ऊपर Max 1499 nits तक हो सकता है।

OnePlus 12 Diplay System
OnePlus 12 Diplay System

 

One Plus 12 Battery कितनी पावरफुल है ?

जब हम कोई भी मोबाइल लेते है तो बैटरी एक महत्वपूर्ण पहलु होता है इसी कड़ी में OnePlus ने अपने आगामी फ़ोन में 5500 MAH का लिथियम पॉलीमर का बेहतरीन बैटरी देखने को मिल सकता है इसमें आपको फ़ास्ट चार्जिंग(Fast Charging) की सुविधा भी मिलेगी आपका फ़ोन OnePlus 12 Charging Time मात्र आधे घंटे में पूरा चार्ज हो जाएगा। One Plus 12 में 50 Watt तक फ़्लैश वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। Vlogger लोगो के लिए यह एक बेहतरीन फ़ोन हो सकता है।

OnePlus 12 Camera में क्या-क्या फीचर मिलेंगे ?

हमेशा अपने ग्राहकों को अपने दमदार कमरे के वजह से आकर्षित करता है इस फ़ोन में भी ग्राहकों को ट्रिपल कैमरा (Triple Camera Slot) मिलेगा जिसमे प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सेल का है और इसमें 48 मेगापिक्सेल का सेकेंडरी कैमरा जो की अल्ट्रा वाइड एंगल है तथा तीसरा 64 मेगापिक्सेल का पेरिस्कोप कैमरा है। इसके द्वारा आप 30 एफपीएस का वीडियो भी बना सकते है इसमें ड्यूल व्यू वीडियो मोड भी रहेगा तथा स्लो मोशन जैसी सुविधा होंगी तथा इसमें कई फोटो के ब्यूटी फीचर कैमरा है।

OnePlus 12 Camera
OnePlus 12 Camera

OnePlus 12 Specification

 

Parts Feature
Mobile Storage 128 GB 
Mobile Ram 8GB
Battery 5500 Mah with fast charging supporter
Front Camera 32 MP
Android Android V14
Network 4G Volte + True 5  support

More NewsClick Here

FAQ-
Que – OnePlus 12 Launch date India कब है ?

Ans- मोबाइल 4 दिसंबर को One Plus की 10वी वर्षगांठ पर लांच होगी।

Que- What Is Specification Of OnePlus 12 ?

Ans- OnePlus 12 Have Many Specification Which Detailed explanation is above.

Leave a Reply