OLA Cruiser Bike launch होने से पहले शानदार लुक आया सामने कई कंपनियों को छोड़ सकती है पीछे

OLA Cruiser Bike launch; ओला कंपनी भारत की एक प्रसिद्ध कंपनी है और यह ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में अपनी सेवा देती है अभी तक आपने ओला को शहरों में सवारी को एक जगह से दूसरे जगह ले जाते हुए देखा होगा आपने देखा होगा कि ओला अप से लोग बाइक या फिर कर को बुक करते हैं और शहर में एक जगह से दूसरे जगह तक की यात्रा करते हैं |

यहां तक कि आप जब रेलवे या फिर एयरपोर्ट से निकलते हैं तो अपने घर जाने के लिए भी ओला टैक्सी का प्रयोग करते हैं लेकिन अब ओला (OLA BIKE) अपनी एक बाइक भी लॉन्च कर रही है यूं तो पहले अपने ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटी (OLA Electric Scooty) देखा होगा जो कि लोगों को काफी पसंद आया उसका लुक भी काफी अच्छा था और लांच होने से पहले ही ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी को बहुत से लोगों ने बुक किया अब ओला अपना एक बेहतरीन बाइक निकालने जा रहा है जिसका लॉन्चिंग डेट सामने आ चुका है उसे बाइक का नाम है ओला क्रूजर इससे पहले ओला की जो गाड़ी का नाम था वह OLA S1 Pro था|

आज हम आपको इस Blog में ओला क्रूजर बाइक (OLA Cruiser Bike) के बारे में बताएंगे OLA Cruiser Bike Launch के बारे में जानकारी भी देंगे |

OLA Cruiser Launch Date in India कब है ?

ओला क्रूजर बाइक की जानकारी वैसे तो विदेश में 15 अगस्त 2023 को हो गई थी और ओला क्रूजर बाइक के साथ ओला ने अपने चार और मोटरसाइकिल की जानकारी दी थी जिसमें डायमंड हेड एडवेंचर क्रूजर और रोडस्टर था अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार ओला ने भारत में लॉन्चिंग का डेट नहीं बताया है लेकिन ओला क्रूजर लॉन्च डेट भारत में (OLA Cruiser Launch Date in India)जनवरी 2024 हो सकता है |

OLA Cruiser Features में क्या-क्या मिलेंगे ?

ओला क्रूजर बाइक (OLA Cruiser Bike) की सुविधाओं के बारे में बात करें तो इसमें सबसे पहले बेहतरीन डिस्प्ले देखने को मिलेगा या डिस्प्ले 4 इंच तक का इलेक्ट्रिक डिस्प्ले होगा इसमें आपका फोन से कनेक्टिविटी रहेगी साथ ही कॉल अलर्ट की सुविधा एसएमएस अलर्ट की सुविधा एक्सीडेंटल कॉल की सुविधा हेंडलबार और एक मजबूत बॉडीज में देखने को मिलेगी ओला ने यह बाइक इस समय के जनरेशन के लड़कों के हिसाब से ही बनाया है और एक रेसिंग बाइक भी हो सकती है |

Bike Feature Bike Detail
Brake system Disc Brakes In Both Tyre
Bike Design Muscular Sloping Seat
OLA Cruiser Launch Date in India May Be In 2024

 

OLA Cruiser Bike Price In India कितना होगा ?

अभी तक ओला क्रूजर बाइक (OLA Cruiser Bike) के मूल्य के बारे में बात करें तो अभी कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन बाइक के बारे में जानकारी रखने वाले लोगों की मांने तो इस बाइक की Price 280000 रुपए तक हो सकती है और यह Bike भारत में शुरुआत में प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ही कलर में अभी लॉन्च होगी यह बाइक जब लांच होगी उसके आगे की जानकारी आपको Studentdhaba में दी जाएगी |

OLA Cruiser Bike Price In India
OLA Cruiser Bike Price In India

OLA Cruiser Suspension and brake मैं क्या-क्या सुविधा मिलेगी ?

ओला क्रूजर बाइक के सस्पेंशन की बात करें और इसमें पाए जाने वाले ब्रेक की बात करें तो इसमें आपको दो सस्पेंशन देखने को मिलेगा जो की एक आगे की तरफ UP SIDE Down Single Monoshock Fork Suspension और पीछे की तरफ Single Monoshock सस्पेंशन देखने को मिलेगा |
इसके अलावा इसमें ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इसके दोनों पहियों में जो की Alloy बने रहेंगे उसमें आपको डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगा और इसके टायर ट्यूबलेस (Tubeless Tire) टायर होंगे |

OLA Cruiser Design कैसी है ?

इस बाइक के डिजाइन के बारे में बात करें तो यह बाइक एक शानदार लुक के साथ दिखाई देती है इस बाइक में आप शानदार स्मार्टी लुक और रेसिंग बाइक का भी जबरदस्त नजारा देखने को मिलता है इसके अलावा इस बाइक के ऊपर की तरफ चार्जिंग पॉइंट देखने को मिलेगा जिसको कंपनी ने एक बेहतरीन स्टाइल दिया है इस बाइक में आपको तीन कलर दिखाई देंगे जो की सफेद (White), काला (Black) और Light Grey रंग के हैं |

OLA Cruiser Design
OLA Cruiser Design

OLA Cruiser Bike Rivals किस से होगी ?

आजकल बेहतरीन बाइक लॉन्च हो रहे हैं अगर OLA Cruiser Bike Rivals  की बात करें तो इस गाड़ी का मुकाबला रॉयल एनफील्ड मीटर 350 मोटरसाइकिल से हो सकता है साथ ही इस गाड़ी का मुकाबला केटीएम ड्यूक 390 डीआरएल से भी हो सकता है |

FAQ

Que- What OLA Cruiser Bike Launch In india ?

Ans- OLA Cruiser Launch Date In india May be in 2024.

Que- Which Color Option Is available In OLA Cruiser Bike ?

Ans – OLA Cruiser Bike Colour Option IS White,Light Grey And Black.

Que- IS Tubelesstyre Provide in Ola Cruiser Bike ?

Ans- Yes,Ola Cruiser Bike Have Tubeless Tyre.

 

Leave a Reply