Site icon studentdhaba

Irfan Pathan; पाकिस्तान को लगेगी इस वजह से मिर्ची,इरफ़ान के घर पहुंची अफ़ग़ानिस्तान की टीम

Irfan Pathan

Irfan Pathan

Irfan Pathan; क्रिकेट वर्ल्ड कप का खुमार पूरे विश्व में चल रहा भारत में खासकर और चल रहा है यहाँ पर जहा देखो सिर्फ क्रिकेट की बात हो रही है हर कोई अपने मोबाइल में इन लम्हो को कैद करना चाहता है ,हर टीम के मैच में कोई न कोई वाक़्या देखने को मिल जा रहा है ,श्रीलंका और बांग्लादेश के मैच में पहली बार अंगेला माथेवेस को टाइम्ड आउट Angelo Mathews Timed Out)होते आप लोगो ने देखा होगा जो बिना बाल खेले पवेलियन चले गए उसी तरह आप ने अफगानिस्तान की टीम को मैच जीतते देखा होगा उसके बाद राशिद खान और इरफ़ान पठान का क्रिकेट के मैदान में डांस देखा होगा इससे भारतीय फैन ने बहुत पसंद किया लेकिन पाकिस्तान के खिलाडियों को मिर्ची लगी।

ICC Cricket World Cup 2023 ;आइये आपको इस ब्लॉग में बताया जाएगा की पाकिस्तान को एक बार फिर क्यों मिर्ची लगेगी आपको इस ब्लॉग में बताया जाएगा की आखिर इरफ़ान पठान के घर अफ़ग़ानिस्तान के खिलाड़ी और बॉलीवुड के धड़कन फिल्म के फेम सुनील शेट्टी और अदनान समय भी पहुंचे आपको इस ब्लॉग में पूरी जानकारी दी जायेगी।

कौन है इरफ़ान पठान (Who is Irfan Pathan)
इरफ़ान पठान भारत के एक जाने माने आलराउंडर बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ थे इनके नाम बहुत से रिकॉर्ड है इन्होने भारत के लिए बहुत जिताउ मैच पारी खेली है ये सहवाग ,धोनी,सचिन के अंडर क्रिकेट खेले है इनको इस समय आप लोग कमेंटटरी के रूप में देख सकते है ये हर मैच में कमेंटटरी के रूप में आप देख सकते है इनके कमेंटटरी के फैन पूरी दुनिया है इनको आप ज्यादातर जतिन सप्रू के साथ कमेंटटरी करते देखते होंगे।

अफ़ग़ानिस्तान टीम का कैसा रहा विश्व कप में प्रदर्शन
अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने इस विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया है और लोगो को अपने प्रदर्शन से आकर्षित किया है ,अफ़ग़ानिस्तान की टीम सेमी-फाइनल में पहुंचने के लिए जबरदस्त तरीके से प्रदर्शन कर रही है। अफ़ग़ानिस्तान ने अब तक कुल ७ मैच खेले है जिनमे से उसने ४ मैच जीते है और ३ में उसे हार का सामना करना पड़ा लेकिन अफ़ग़ानिस्तान ने अबकी बार इंग्लैंड से भी अच्छा प्रदर्शन किया है क्योकि इंग्लैंड इस बार अंक तालिका में सबसे नीचे है वही अफ़ग़ानिस्तान सेमी फाइनल में जाने के लिए अपने प्रदर्शन को और मजबूती से कर रही है।

इरफ़ान पठान के घर क्यों अफ़ग़ानिस्तान के खिलाड़ियों के लिए आयोजित हुई पार्टी
भारतीय क्रिकेट के जाने माने आलराउंडर इरफ़ान पठान केघर हाल ही में अफ़ग़ानिस्तान के खिलाड़ियों के लिए पार्टी का आयोजन किया गया इसमें भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन गेंदबाज़ हरभजन सिंह,जाने माने गायक अदनान समय और धड़कन फेम प्रसिद्ध अभिनेता सुनील शेट्टी भी शामिल हुए। इरफ़ान के घर हुई पार्टी को अदनान सामी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एलन मस्क के X (Twitter) पर शेयर किया है जिससे सभी लोगो को पार्टी के बारे में पता चला।

adnan shami x post afghanistan team party

अदनान सामी (Adnan Sami )ने क्या लिखा अपने X पोस्ट में
जाने माने गायक अदनान सामी ने अपने X अकाउंट पर लिखा की ” इरफ़ान पठान के घर आयोजित हुई अफ़ग़ानिस्तान के खिलाड़ियों के लिए पार्टी शानदार हसीं शाम,खूबसूरत शाम,प्यार,कबाब और काबुली पुलाव”। अदनान सामी द्वारा क्ष लिखे पोस्ट को काफी लोगो ने शेयर किया है ,इरफ़ान पठान की अफ़ग़ानिस्तान के खिलाड़ियों से जबरदस्त बॉन्डिंग है आपने विश्व कप में इनको राशिद खान के साथ भांगड़ा करते देखा भी होगा। लोगो उस वीडियो को जबदस्त तरीके से पसंद कर रहे थे।

इरफ़ान ने राशिद खान,नवीन उल हक़,मोहम्मद नबी समेत सभी अफ़ग़ानिस्तान के खिलाड़ियों को इन्विते किया था इसमें उन्होंने सुनील शेट्टी,हरभजन सिंह,दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर इमरान ताहिर समेत कुछ अन्य लोगो को भी पार्टी में बुलावा भेजा था।

For More Cricket NewsClick Here

For Irfan Pathan BiographyClick Here

Faq –

Que – Irfan Pathan ने किन देशो के खिलाडियों के लिए पार्टी का आयोजन किया है ?

Ans- इरफ़ान पठान ने अफगानिस्तान के खिलाडियों के लिए पार्टी का आयोजन किया है |

Que -Irfan Pathan monthly income कितनी है ?

Ans- Irfan Pathan Monthly Income 10 लाख से 20 लाख हो सकती है |

Exit mobile version