Site icon studentdhaba

ICC Awards 2023;आईसीसी के अवार्ड में इन क्रिकेटरों का बिखर सकता है जलवा

ICC Awards 2023

ICC Awards 2023

ICC Awards 2023;विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा बहुत जल्द अपने अवॉर्डों का घोषणा जारी किया जा सकता है | इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने आईसीसी अवार्ड 2023 का नॉमिनेशन बहुत पहले कर दिया था अब विजेताओं की सूची 15 जनवरी के बाद कभी भी कर सकती है |
आईसीसी अवार्ड की बात करें तो यह अलग-अलग फॉर्मेट में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले क्रिकेट खिलाड़ियों को दिया जाता है | सबसे पहले कई खिलाड़ियों का नॉमिनेशन होता है उसके बाद t20 से लेकर टेस्ट क्रिकेट तक में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को  ICC Award 2023 दिया जाता है |

T20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर ( ICC T-20 International Crickter Of The Year Award 2023)

2024 इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो इस Year भारत के क्रिकेट खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है अगर आईसीसी के नॉमिनेशन की बात करें तो इसमें सूर्यकुमार यादव सिकंदर रजा, अल्पेश रमजानी और न्यूजीलैंड के Mark Chapman को नॉमिनेशन मिला है | इस रेस में अगर हम बात करें तो सूर्यकुमार यादव ही सबसे आगे हैं, क्योंकि इन्होंने इस साल 17 इंटरनेशनल T20 क्रिकेट में 155.95 के स्ट्राइक रेट से 733 रन बनाए हैं |

वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023 ( ICC ODI Crickter Of The Year Award 2023 )

विश्व क्रिकेट में वनडे फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो आईसीसी ने इस वर्ष Shubhman Gill, विराट कोहली, मोहम्मद शमी और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी मिशेल का नॉमिनेशन दिया है | इस विजेता की घोषणा करने में आईसीसी को परेशानी होगी क्योंकि यह सभी खिलाड़ी अपने आप में बेहतरीन खिलाड़ी हैं इस वर्ष Shubhamann सबसे ज्यादा रन बनाए हैं | इसलिए उनका दावा इस अवार्ड पर ज्यादा मजबूत है |

टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023 ( ICC Test Crickter Of The Year Award 2023 )

लंबे फॉर्मेट के क्रिकेट की बात करें तो 5 दिन तक चलने वाले टेस्ट Match में इस वर्ष आईसीसी ने भारत से एक ऑस्ट्रेलिया से दो वह इंग्लैंड से एक खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया है | भारतीय खिलाड़ियों में आर अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों में Travis Head और उस्मान ख्वाजा वहीं इंग्लैंड में जो रूट को आईसीसी ने शामिल किया है | इस अवार्ड में उस्मान ख्वाजा काफी आगे दिखाई दे रहे हैं |

क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड 2023 (ICC Crickter Of The Year Award 2023)

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के साल 2023 के अवॉर्डों की बात करें तो इसमें क्रिकेटर ऑफ द ईयर का महत्वपूर्ण अवार्ड चार खिलाड़ियों के बीच में से किसी को चुना जाएगा जिसमें Travis Head, पेट कमींस, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा का नाम शामिल है | इस रेस में पैट कमिंस (Pat Cummins) काफी आगे नजर आ रहे हैं | क्योंकि इन्होंने इस साल विश्व कप 2023 का किताब ऑस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी में जिताया |

ICC Website Click Here
For More News Click Here
Exit mobile version