ib acio 2023 exam date; केंद्र सरकार में काम करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है केंद्र सरकार के विभाग गृह मंत्रालय के अंदर आने वाले खुफिया विभाग में Intelligence Bureau में Assistant Central Investigation Officer Grade II का फार्म निकाला गया है,जो अभ्यर्थी खुफिया विभाग में ऑफिसर बनना चाहते हों वह यह फॉर्म भरके सरकारी नौकरी पा सकते है ।
आज हम आपको इस ब्लॉग में ib acio 2023 exam date,admit card और ib acio 2023 Form Fill up से सम्बन्धित सभी जानकारी देंगे ।
MHA IB ACIO II Exam क्या है ?
केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन आने वाले इंटेलिजेंस ब्यूरो में ऑफिसर बनने के लिए विभाग ने भर्ती निकाली है इस फॉर्म को पास करके अभ्यर्थी खुफिया विभाग में नौकरी पा सकते है ।
IB ACIO 2023 Form Fill कबसे होगा ?
इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकले IB ACIO II के 995 पदो पर फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि 25 नवम्बर है अभ्यर्थी 25 नवंबर 2023 से लेकर 15 दिसंबर 2023 तक फॉर्म को भर सकते है ।
IB ACIO II 2023 Correction डेट कब शुरू होगा ?
भारत सरकार के गृह विभाग के अंदर आने वाले खुफियाib acio 2023 exam date विभाग में फॉर्म भरने के बाद ही करेक्शन की तिथि शुरू होगी । करेक्शन संबंधित अभी कोई भी जानकारी आयोग ने नही दी है ।
IB ACIO 2023 Syllabus क्या होगा ?
MHA IB ACIO II 2023 का सिलेबस एसएससी जैसा ही रहेगा इसमें अभ्यर्थियों से Maths,Reasoning,General Science, English के सवाल पूछे जायेंगे । अभ्यर्थी विस्तृत सिलेब्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकेंगे।
MHA IB ACIO II 2023 Notification में परीक्षा शुल्क कितना है ?
गृह मंत्रालय के विभाग इंटेलिजेंस ब्यूरो में अलग अलग वर्ग के लोगो के लिए अलग अलग परीक्षा शुल्क है । इसमें Gen/OBC/EWS छात्रों के लिए परीक्षा शुल्क 550 रुपए है ।
SC/ST छात्रों के लिए यह शुल्क 450 रूपये तथा सभी वर्ग के महिलाओं के लिए इस फॉर्म को भरने की फीस मात्र 450 रुपए हैं।
IB ACIO 2023 में कुल कितने पदो पर भर्ती निकली है ?
MHA ने Intelligence Bureau ACIO II के पदो को भरने के लिए कुल 995 पदो पर भर्ती निकाली है जिसमे जनरल के 377,EWS के 129,OBC के 222,SC के 134 पद तथा ST के 133 पदो पर भर्ती निकली है ।
IB ACIO 2023 Admit Card कब जारी होगा ?
गृह मंत्रालय के IB ACIO 2023 Admit Card बहुत जल्द जारी होगा क्योंकि फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर है इसलिए एडमिट कार्ड फरवरी में जारी हों सकता है ।
ib acio 2023 exam date का आयोजन कब किया जाएगा ?
गृह मंत्रालय के खुफिया विभाग के 995 पदो को भरने के लिए अभ्यर्थियों के परीक्षा का आयोजन मार्च 2024 या अप्रैल 2024 में कराया जा सकता है अभ्यर्थी अपनी तैयारी जारी रखे ।
MHA IB ACIO 2023 Form Fillup Kaise करें ?
1. अभ्यर्थी को सबसे पहले Official Website पर जाना है जिसका लिंक नीचे दिया होगा । अभ्यर्थी इन सब के साथ अपने सभी डॉक्यूमेंट को तैयार रखना है ।
2.अभ्यर्थियों को अब रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके बाद अभ्यर्थियों को एक Login ID और पासवर्ड मिल जाएगा । अभ्यर्थी उसके बाद पासवर्ड और लॉगिन ID डालकर लॉगिन करेगें ।
3. अब अभ्यर्थियों से जो पूछा गया है उसका सही सही डिटेल भरें ।
4. अभ्यर्थी फॉर्म भरने के IB ACIO 2023 फॉर्म फीस को डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड से कटा दे।
5. अभ्यर्थी अब फॉर्म को सबमिट कर दे,तथा Application Form का प्रिंटआउट या फिर सेव कर ले ।
6. इस तरह आपका MHA IB ACIO II 2023 एप्लीकेशन फॉर्म भर गया ।
IB ACIO 2023 Online Form – Click Here
For More News – Click Here
FAQ
Que – What Is The last date Of MHA IB ACIO II 2023 Online Form ?
Ans – Last Date Of MHA IB ACIO II Online Form Is 31 december 2024.
Que – When Will IB ACIO 2023 Exam date Conducted ?
Ans – IB ACIO 2023 Exam date May Be conducted In the Month Of March 2024 Or April 2024.