Honda SP 125; 2024 में होंडा एसपी 125 शानदार बाइक मात्र 30000 में ले आए घर

Honda SP 125

होंडा एसपी 125 शानदार बाइक लॉन्च हो चुकी है यह मोटरसाइकिल होंडा कंपनी द्वारा लांच किया गया है| होंडा एसपी 125 बाइक भारतीय बाजार में धूम मचा रही है | यह बाइक 125 CC के सेगमेंट में आती है | इस बाइक का माइलेज ज्यादा है| यह बाइक अपने लुक के लिए भी खासी चर्चा में है |

इस बाइक को खरीदने का सपना देख रहे लोगों के लिए यह आर्टिकल काफी सहायक हो सकता है, क्योंकि इस आर्टिकल में आपको होंडा एसपी 125 बाइक लेकर अपने शौक को पूरा करने का जानकारी बताई गई है| इस बाइक को आप थोड़े-थोड़े किस्तों में करके भी इस बाइक का पैसा आप जमा कर सकते हैं, और इस बाइक को अपने घर ले जा सकते हैं| इस ब्लॉग में आपको होंडा एसपी 125 संबंधित सभी जानकारियां दी गई है |

होंडा एसपी बाइक में क्या-क्या है सुविधा ( Honda SP 125 Bike Feature Detail)

होंडा एसपी 125 बाइक बहुत ही शानदार लोक में दिखाई देती है इस बाइक में आपको डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर टाइम को देखने के लिए घड़ी 5 गियर बॉक्स एलईडी की हेडलाइट और दोनों तरफ इंडिकेटर देखने को मिलता है साथ ही में होंडा एसपी 125 बाइक में आपको सुरक्षा और सुविधा के लिए कॉम्बी ब्रेक सिस्टम भी देखने को मिलेगा इसमें आपको सामने सारी चीज डिजिटल में दिखाई देगी यह यात्रियों के सुविधा के लिए भी आरामदायक होता है |

होंडा एसपी 125 बाइक में किस तरह का लगा रहेगा ब्रेक ( Honda SP 125 Bike Brake Detail)

अगर हम होंडा एसपी 125 मोटरसाइकिल के ब्रेक सिस्टम की बात करें तो इस गाड़ी में आपको टेलिस्कोप पिक फॉर सस्पेंशन देखने को मिलेगा साथ ही में आपको हाइड्रोलिक ब्रेक सिस्टम भी देखने को मिलेगा इसमें आगे की तरफ आपको डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगा साथ ही होंडा एसपी 125 बाइक में आपको पीछे के पहिए में ड्रम ब्रेक सिस्टम देखने को मिलेगा |

होंडा एसपी 125 बाइक का इंजन कितना है दमदार ( Honda SP 125 Engine Detail )

होंडा कंपनी द्वारा लांच नई बाइक होंडा एसपी 125 नए वर्ष में लोगों को काफी लुभा रही है इस बाइक में आपको बेहतरीन सुविधा दी गई है इसमें कंपनी ने इस बाइक का इंजन भी बहुत बेहतरीन रखा है इस बाइक में 125cc का चार स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड इंजन की सुविधा दी गई है यह इंजन इस बाइक को 10.9 या नियम और 6000 आरपीएम का टॉर्क सुविधा देता है होंडा के इस नए सेगमेंट की बाइक होंडा एसपी 125 में इसका इंजन bs6 कैटेगरी में आता है इस बाइक की अधिकतम गति 105 किलोमीटर तक जा सकती है |

होंडा एसपी 125 बाइक का कितना है मूल्य ( Honda SP 125 Price )

नए वर्ष 2024 में लोगों को एक बेहतरीन बाइक देखने को मिल रही है होंडा एसपी 125 के मूल्य की बात करें तो यह मूल्य हर जगह अलग-अलग होता है क्योंकि अलग-अलग शहरों में इसके रेट अलग-अलग होते हैं | अगर हम होंडा एसपी 125 बाइक के ड्रम वेरिएंट की बात करें तो गुडगांव में इसकी ऑन रोड कीमत 1 लाख के करीब है, और होंडा एसपी 125 बाइक के डिस्क वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत 105000 के करीब है यह बाइक 115 किलो का है| यह बाइक भारतीय बाजार में लोगों के लिए तीन वेरिएंट और पांच से भी ज्यादा कलर ऑप्शन में उपलब्ध है |

होंडा एसपी 125 बाइक किस्तों में कैसे खरीदें ( Honda SP 125 Bike EMI Plan )

होंडा द्वारा लांच होंडा एसपी 125 बाइक भारतीय बाजार में 104000 के करीब मिल रहा है इस बाइक को आप घर मात्र ₹30000 जमा करके ले जा सकते हैं, और बाकी बचे पैसों को आप 2 साल का किस्त बनाकर जमा कर सकते हैं| जिसमें हर महीने आपका किस्त थोड़े थोड़े पैसे जमा करने पर ही पूरा हो जाएगा और बाइक आपके घर पहुंच जाएगी |

Honda SP 125 Bike EMI Plan
Honda SP 125 Bike EMI Plan
Honda SP 125 Bike Feature Detail Digital Odometer,Digital Speedometer,Digital Clock
Brake Disc Brake
Mileage 50 KM/hr
Colour 7 Variant Colour Available
Honda SP 125 Bike Official Website Click Here
For More News Click Here

 

FAQ-

Que- What Is The Price Of Honda SP 125 Bike ?

Ans- The Price Of This Bike Ranges From 1 lakh To 1 lakh 5 thousand.

Leave a Reply