honda cb500x bike launch date in india; होंडा की बाइक लॉन्च होते ही मचाएगी धूम, दाम भी कम

honda cb500x bike launch date in india; भारत में बाइक लवर करने वालों के लिए बहुत खुशी की बात सामने आ रही है | भारतीय बाजार में बाइक की अग्रणी कंपनी होंडा अपनी एक और बेहतरीन मॉडल लॉन्च करने जा रही है | कंपनी ने इस बाइक का नाम Honda CB500X रखा है | होंडा की बाइक की कुछ Photos भी सामने आ चुकी हैं |भारतीय मार्केट में यह बेहतरीन परफॉर्मेंस करेगी | ऐसा Analyzer का मानना है | यह बाइक लवर के लिए एक बेहतरीन मोटरसाइकिल 2024 में हो सकती है | इस बाइक की खासियत की बात करें तो यह एडवेंचर और रेसिंग पसंद करने वाले लोगों के लिए काफी पसंद होने वाली है और भारतीय बाजार में जल्दी से लॉन्च किया जाएगा |

Honda CB500X Launch Date

बाइक निर्माता कंपनी होंडा के नए सेगमेंट के बाइक होंडा सीबी 500X के लॉन्च डेट की बात करें तो Bike Expert के अनुसार होंडा कंपनी द्वारा यह बाइक फरवरी 2024 के महीने में कंपनी द्वारा लांच किया जाएगा | वहीं भारत में भी इस बाइक को लोग मार्च 2024 महीने से खरीद सकते हैं |

Honda CB500X Bike Feature

होंडा कंपनी द्वारा लांच बाइक होंडा सीबी 500 एक्स के फीचर की बात करें तो इसमें ग्राहकों को बेहतरीन फीचर देखने को मिलेंगे | इसमें बाइक लवर को फुली डिजिटल डिस्प्ले स्क्रीन और डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल क्लॉक, USB मोबाइल चार्जिंग, ब्लूटूथ सुविधा और इमरजेंसी App सिग्नल जैसी बेहतरीन सुविधाएं इस बाइक में ग्राहकों को कंपनी की तरफ से दी जाएगी |

Honda CB500X Digital Odometer Yes
Honda CB500X Digital Speedometer Yes
Honda CB500X Digital Clock Yes
Honda CB500X Digital Mobile Charging Yes
Disc Brake Yes
Honda CB500X Bike Feature
Honda CB500X Bike Feature

Honda CB500X Engine  कैसा है ?

होंडा कंपनी के नए फीचर के बाइक होंडा cb500X के इंजन की बात करें, तो इसमें ग्राहकों को कंपनी द्वारा एक पावरफुल इंजन दिया गया है | इसमें 499 सीसी का फोर स्ट्रोक सी इंजन की Twin इंजन के साथ देखने को मिलने वाला है | यह इंजन आपको 47 भाप पर 8500 आरपीएम टॉर्क की सुविधा देगा वही 43 NM पर 6500 आरपीएम की टॉर्क जनरेट करके देगा | इसमें आपको कंपनी द्वारा 6 स्पीड गियर बॉक्स भी देखने को मिलेगा |

Honda CB500X Brake System कैसा है ?

होंडा कंपनी के नए बाइक के ब्रेक सिस्टम की बात करें तो इसमें कंपनी द्वारा ग्राहकों को आगे की तरफ 310 mm का सिंगल डिस्क ब्रेक सिस्टम और होंडा सीबी 500X में पीछे की तरफ 240mm का डिस्क ब्रेक की सुविधा भी दी गई है |

Honda CB500X Price In India 

होंडा cb500 एक्स मोटरसाइकिल के प्राइस की बात करें तो यह बाइक भारतीय बाजार में ₹700000 से लेकर 720000 तक रेंज में आने की उम्मीद है |

Honda CB500X Competition

होंडा cb500 एक बाइक का कंपटीशन Indian Market में सुजुकी V Strom 650XT और होंडा XL 750 Transalp जैसी बाइक से कंपटीशन होने की बात बाइक एक्सपर्ट द्वारा कहीं जा रही है|

Official Website Click Here
For More Tech News Click Here

 

Faq-

Que-Honda CB500X Bike Launch Date In India Kab Hai ?

Ans- Honda CB500X Bike Launch Date In India May Be In February 2024.

Que-Is Loan Available To Buy Honda CB 500 X Bike ?

Ans-For Buy Honda CB 500 X EMI Plan Available.

 

Leave a Reply