Site icon studentdhaba

Govt.Jobs केंद्र में रिटायर्ड लोगो की भर्ती कर युवाओं के सपने को सपना बना रही मोदी सरकार

govt.jobs

govt.jobs

govt.jobs

केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में नौकरी से रिटायर्ड लोगो को कंसलटेंट की जॉब खूब मिल रही है। यहाँ तक की रिटायर्ड होने के दो तीन दिन बाद ही लोगो को कंसलटेंट की नयी नौकरी मिल जा रही है। बेचारा युवा नौकरी की राह तलाश रहा है इधर सरकार अपने विभाग से रिटायर्ड लोगो को ही फिर से भर दे रही है और हमारा भारत का युवा अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है। उसका पूरा उम्र पढाई में ही गुजर जा रहा है और सरकार नयी भर्ती के लिए फिक्रमंद बिलकुल नहीं दिख रही। कंसलटेंट की जॉब के लिए अधिकतम आयु सीमा 62 से 65 साल रखी है इस आयु सीमा से सिर्फ दो लोगो को ही फायदा पहुंचना तय है पहला यह की सरकार जिसका खर्चा बच जाता है और दूसरा रिटायर्ड कर्मचारी जो पैसा भले से कम मिले लेकिन तुरंत इस जॉब को ज्वाइन कर दे रहे है और बेचारा हमारा युवा अपने किताबों में ही फसे नयी भर्ती होने का इंतजार कर रहा है। राष्ट्रीय महामंत्री कामरेड के अनुसार सरकार इससे अपना पैसा बचा रही और रेगुलर भर्ती पर कैंची करके भारत के युवाओं का सपना शुरू करते ही ख़त्म करने पर तुली है। संयुक्त युवा मोर्चा के संयोजक ने कहा की सरकार इससे पेंशन और दुसरे लाभ देने से बच रही है। नियमित जॉब न देकर सरकार युवाओं के सपनो पर कुठारघात कर रही है। जो की बिलकुल बर्दास्त नहीं किया जाएगा और सरकार के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी। studentdhaba.com

केंद्र सरकार में कंसलटेंट के पदों की संख्या

केंद्र सरकार गृह,वित्त,रक्षा,कार्मिक आदि कही विभागों में कंसलटेंट की भर्ती कर रही है। इसी सप्ताह आयुष मंत्रालय में 18 पदों में कंसलटेंट भर्ती निकली है ,डोमेन एक्सपर्ट,कंसलटेंट एक्सपर्ट,लीगल एडवाइजर आदि कई तरह के पद निकले है जिसकी अधिकतम आयु सीमा ६४ साल राखी गयी है और इसमें एक शर्त यह है की यह फॉर्म वही भर सकता है जो केंद्र सरकार के किसी विभाग से रिटायर्ड हो। सेक्शन अफसर डिप्टी सेक्शन अफसर या फिर किसी पद पर का कर के रिटायर्ड कर्मचारी ही इस पद भर्ती के हक़दारहै। जिससे हमारे युवाओं के सपनो को तगड़ा झटका लग रहा है। पिब,स्टाफ सिलेक्शन कमीशन,सेंट्रल वाटर डिपार्टमेंट आदि कई विभागों में भी कंसलटेंट की जॉब निकली है जिसमेऊपर दिए गए योग्यता के लोग ही फॉर्म को भर सकते है। Govt.Jobs Notification

सरकार अपने जिम्मेदारी से भाग रही है

हिन्द मजदूर सभा के महामंत्री ने कहा की सरकार की नियत अच्छा नहीं है उन्होंने कहा की सरकार जान बूझकर रेगुलर भर्ती नहीं कर रही है सरकार अपने खर्च को बचा रही है ,कई वर्षो से नियमित भर्ती से पैर पीछे खींच रही है। ऐसे लोगो की निष्ठा सगठन के प्रति न होकर बल्कि उनके ऊपर होती है जिन्होंने उन्हें इस पद पर लगाया है। केंद्र सरकार में लाखो पद खाली है जिसे सरकार ने खुद संसद में माना है लेकिन सरकार लाखो पद खाली होने के बाउजूद रेगुलर पद पर भर्ती करने से बच रही है। उन्होंने ने कहा की सरकार को वर्कलोड के मुताबिक नियमित कर्मचारियों के भर्ती करनी चाहिए। अखिल भारतीय कर्मचारी रक्षा महासंघ के सदस्य ने इस प्रक्रिया को काफी खराब बताया है उन्होए बताया की इसमें कंसलटेंट को इतना वेतन दिया जाता है जो की सरकारी रेगुलर कर्मचारी के आधे के बराबर भी नहीं होता लेकिन चुकी इसमें सरकार रिटायर लोगो को भर्ती कर रही है तो काम पैसे में भी इस जॉब को करने के लिए तैयार हो जाते है। पोस्ट रेटिरमेंट की जॉब के लिए 3 से 4 वर्ष पहले ही जुगाड़ लगाना शुरू हो जाता है अगर कही बॉस खुश है तो ३ से ४ साल के लिए नौकरी लग जाती है।

latest job in up,sarkari job in up 2023

Exit mobile version