cm kisan kalyan yojana || चुनावी वर्ष में किसानों को लुभाने के लिए विभिन्न पार्टियों द्वारा चुनावी घोषणाएं की जाती रहती है। इसी क्रम में मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने किसानों के लिए चलाई जा रही योजना पीएम किसान सम्मान निधि की धनराशि को बढ़ाने का एलान किया है। इस योजना के तहत मध्यप्रदेश सरकार मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के नाम पर किसानों को केन्द्र सरकार द्वारा दी जा रही धनराशि के अलावा अतिरिक्त धनराशि प्रदान करेगी। इससे मध्यप्रदेश के किसानों में खुशी की लहर व्याप्त है।
क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना!
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरूआत 1 दिसम्बर 2018 को हुई थी। पूर्व में देश के करोड़ों किसानों के लिए ऐसी कोई योजना नहीं थी कि किसानों को सीधे कोई रकम मिलती रही हो। इस दिशा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने उक्त योजना को सूक्ष्म एवं लघु किसानों के लिए लागू किया। जिसे बढ़ाकर अब सभी किसानों के लिए कर दिया गया है। सर्वप्रथम गोरखपुर जिले से ही पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ किसानों में वितरित किया गया। इस योजना से किसानों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।योजना के तहत किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार की रकम दी जाती है, योजना के माध्यम से चार माह पर दो हजार रूपया किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित किया जाता है।
मध्य प्रदेेश की शिवराज सिंह सरकार ने किया मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का ऐलान
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के लिए एक और खुश करने वाली खबर दी है। चुनावी वर्ष के दौरान सरकार ने किसानों को खुश करते हुए मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की शुरूआत की है। यूं तो यह योजना पूर्व में वर्ष 2022 में ही मुख्यमंत्री जी ने चालू की थी। लेकिन घोषणा के बाद इसका कार्यन्वयन नहीं हो सका था, लेकिन अब किसान कल्याण योजना को अमलीजामा पहना दिया गया। 2023-24 से इस योजना के तहत मध्यप्रदेश के किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार की जगह पर 10 हजार रू की रकम मिलेगी। इसमें मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से 4 हजार अतिरिक्त प्रतिवर्ष मिलेगा।
कैसे करे पीएम कल्याण योजना के लिए आवेदन
- सर्वप्रथम मध्यप्रदेश में लागू मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लिए मध्य प्रदेश सरकार के आफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
2. अब यहां पर मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के कार्नर पर क्लिक करें।
3. अगले चरण पर न्यू रजिस्ट्रेशन पर जाएं।
4. इसके बाद आपको अपना आधार नम्बर डालना होगा।
5. आधार नम्बर डालते ही किसान कल्याण योजना का आवेदन पेज खुल कर सामने आ जाएगा।
6. आवेदन के समय मांगी गयी सभी सूचना को सावधानीपूर्वक भरें और फार्म को सम्मिट करें। इससे आपका आवेदन पूरा हो जाएगा। और सत्यापन के लिए ब्लाक को सूची भेज दी जाएंगी। अगर आप इस योजना की निर्धारित पात्रता को पूरा करते हैं तो आपके खाते में निर्धारित धनराशि पहुंच जाएगी। studentdhaba
What is cm kisan kalyan yojna?
CM kisan kalyan yojna is goverment scheme launched by MP goverment. In this scheme farmer get 10 thousand rupees annually.