Site icon studentdhaba

Career Options After failing Neet|| नीट परीक्षा में हो गए है फेल,तो इन कोर्स को करके कमा सकते है मोटी सैलरी

Career Options After failing Neet,Neet Result 2023,हिंदी समाचार

Career Options After failing Neet,Neet Result 2023,हिंदी समाचार

Career Options After failing Neet,Neet Result 2023 || भारत में 12th पास करने के विद्यार्थी के लिए आगे बढ़ने के कई दरवाज़े खुल जाते है और अपने पसंद के अनुसार विद्यार्थी कोर्स में एडमिशन लेता है। भारत में सबसे ज्यादा क्रेज डॉक्टर बनने का होता है लेकिन सबका सपना पूरा नहीं हो पाता ,मात्रा कुछ छात्र ही अपने सपने को पूरे कर पाते है।

Carieer Option After 12th pcb ; नीट परीक्षा भारत की एक सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा कही जाती है। इस परीक्षा में पास करने के बाद छात्र और छात्रों को सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कालेज में एडमिशन मिलता है। अबकी बार भी NTA ने इसकी परीक्षा 7 मई 2023 को कराइ थी ,इस परीक्षा में तकरीबन 19 लाख लोगो ने भाग लिया था। इस परीक्षा के माध्यम से सरकारी तथा प्राइवेट कालेजों के करीब ढेड़ लाख MBBS की सीटों को भरा जाएगा। इस परीक्षा का रिजल्ट 13 जून को जारी होने वाला है सभी छात्र इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

आखिर क्या है नीट परीक्षा,और कौन से छात्र इस परीक्षा को दे सकते है

what to do after neet failure; नीट परीक्षा केंद्र सरकार की संस्था NTA द्वारा कराया जाता है। जिन छात्रों का सपना MBBS करने का होता है वो इस परीक्षा के लिए जी तोड़ मेहनत करके इस परीक्षा को पास करना चाहते है। इस परीक्षा में सिर्फ वही छात्र अप्लाई कर सकते है जिन्होंने 12 की परीक्षा भौतिक विज्ञान,रसायन विज्ञान,और जीव विज्ञान के साथ पास की हो।

सरकार ने एक बार इस परीक्षा में Upper AGe Limit लगाया था लेकिन छात्रों के भारी विरोध और मैटर माननीय उच्च न्यालय में जाने के कारण माननीय उच्च न्यालय ने अभी Upper AGe Limitहटा दिया है लेकिन इसका मैटर अभी कोर्ट में चल रहा है। इसलिए इस परीक्षा में किसी उम्र के बच्चे भर सकते है। नीट परीक्षा के लिए कई कोड होते है आप NTA की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इसको देख सकते है।

नीट परीक्षा में फेल होने के बाद किस कोर्स में एडमिशन ले सकते है (Career Options After failing Neet)

high salary courses after 12th science pcb ; आइये जानते है की अगर हम नीट परीक्षा में फेल हो गए है तो किन कोर्स में एडमिशन लेकर हम अपने जीवन में आगे बढ़ सकते है |

बायोटेक्नोलॉजी

यह एक उभरता कोर्स है जो देश के अभी कुछ कालेजों और यूनिवर्सिटी में है। यह जीव विज्ञान के क्षेत्र में तकनीक के प्रयोग से है। इस कोर्स को करने के बाद आप फार्मा ,कृषि , केमिकल इंडस्ट्री के क्षेत्र में जॉब पा सकते है। आप इस कोर्स को करने के बाद सरकारी संस्थाओं में मेडिकल लैब्स में भी काम पा सकते है ,और मोटा पैसा कमा सकते है।

जेनेटिक्स

इस कोर्स को करने के बाद छात्र जीन के बनावट के बारे में समझते है। यह कोर्स करने के बाद आप रेसेअर्चेर से लेकर जेनेटिक्स Counselor तक की जॉब पा सकते है।

बैचलर इन फार्मेसी B.Pharma

अगर आप नीट परीक्षा में फेल हो गए है तो यह कोर्स भी आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है यह कोर्स करने के बाद आप दवाई के क्षेत्र में अच्छा ज्ञान प्राप्त कर लेते है इस कोर्स के करने के बाद आपको दवाई कंपनी ,या फिर आप फार्मा या केमिकल के क्षेत्र में नौकरी पा सकते है। आप खुद की भी मेडिकल शॉप खोल सकते है। आज कल इस कोर्स की बहुत डिमांड है। भारत के कई यूनिवर्सिटी और मेडिकल कॉलेज इस कोर्स में में एडमिशन लेती है।

माइक्रोबायोलॉजी ( Microbiology)

यह कोर्स बायोलॉजी के छात्रों के बीच बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इस कोर्स में छात्र Microorganism की पढाई करते है और उसका प्रयोग सीखते है। इन कोर्स के करने के बाद छात्र सरकारी नौकरी के साथ फार्मा,केमिकल,एग्रीकल्चर के क्षेत्र में भी नौकरी पा सकते है।

फॉरेंसिक साइंस के क्षेत्र में बना सकते है करियर

अगर आप नीट परीक्षा में फेल हो चुके है और आप गैप नहीं लेना चाहते है तो आप फॉरेंसिक एक्सपर्ट का कोर्स कर सकते है और आसानी से 50 हज़ार से 1 लाख की नौकरी पा सकते है।

बैचलर इन साइंस ( B.SC)

अगर आप नीट में किसी कारणवस नहीं कर पा रहे है तो आप बैचलर इन साइंस बायोलॉजी या फिर जूलॉजी सब्जेक्ट में कर सकते है और अपना करियर आगे बढ़ा सकते है इस कोर्स को करने के बाद आप लैब असिस्टेंट,स्कूल में टीचर तथा दवाई के क्षेत्र में नौकरी पा सकते है।

बैचलर इन नर्सिंग ( Bachelor In Nursing)

government jobs after 12th pcb for female :अगर आप 12th बायोलॉजी से किये हुए है तो आप नर्सिंग के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है और इस कोर्स करने के बाद आप सरकारी या फिर प्राइवेट सेक्टर में नर्स के रूप में अपनी सेवा दे सकते है।

For Neet Result – Click Here

यदि नीट पास नहीं हुआ तो क्या करे। (If NEET not cleared then what to do)

यदि आप नीट की परीक्षा नहीं पास कर पाए है तो आप कई कोर्स को कर सकते है जिसका डिटेल ऊपर आर्टिकल में दिया हुआ है।

नोट – इस तरह की आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट studentdha.com कॉम पर रेगुलर विजिट करे।

Career Options After failing Neet,Career Options After failing Neet,Career Options After failing Neet,aaj ki taaza samachar,aaj ki trending news,news in hindi 

Exit mobile version