career options after failing jee; भारत की सबसे कठिन माने जाने वाली परीक्षा JEE ADVANCED का रिजल्ट 18 जून को जारी कर दिया गया है। इस बार इस परीक्षा का आयोजन IIT गुवाहाटी ने कराया था। इस परीक्षा में JEE MAIN पास होने के बाद बैठने का मौका मिलता है। हर साल जेईई परीक्षा में में करीब 12 लाख उमीदवार बैठते है जिसमे तकरीबन 2 से ढाई लाख लोगो को जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में बैठने का मौका मिलता है।
what to do after jee advanced ; इस परीक्षा को पास करने के बाद भारत की सबसे टॉप इंजीनियरिंग कालेजों में प्रवेश का मौका मिलता है लेकिन भारत के सबसे प्रख्यात इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ने का मौका सबको नहीं मिल पाता क्योकि बहुत से अभ्यर्थी इस परीक्षा में फेल हो जाते है |
career options after jee advanced; आज हम इस आर्टिकल में देखेंगे की अगर हम जी में और JEE एडवांस्ड परीक्षा में सफल नहीं हो पाते तो किस तरह दुसरे रास्ते को अपनाकर भी हम सफल हो सकते है। सभी जानकारी के लिए studentdhaba के पूरे आर्टिकल को पढ़े।
आईआईटी कालेजों में कैसे प्रवेश मिलता है
जेईई परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है इसमें दो चरण होते है जिसमे जेईई में पास करने वाले अभ्यर्थियों को जेईई एडवांस्ड में बैठने का मौका मिलता है। दोनों परीक्षाएं भारत की सबसे कठिन परीक्षाओ में मानी जाती है। जे ई ई मेंन की परीक्षा हर साल दो बार होती है।
जेईई मेंन की परीक्षा पास करने का लाखो लोगो का सपना होता है जेईई मेंन पास करने के बाद अच्छे अच्छे NIT कालेजों में एडमिशन मिलता है और इसी के माध्यम से GFTI कालेजों में एडमिशन मिलता है। और जेईई एडवांस्ड की परीक्षा पास करने के बाद आईआईटी कालेजों में एडमिशन मिलता है।
जेईई परीक्षा में फ़ैल होने के बाद कौन सा कोर्स कर सकते है।
अगर आप जेईई की परीक्षा फेल हो गए है तो आप अच्छे प्राइवेट इंजीनियरिंग कालेजों से अपना सपना पूरा कर सकते है। भारत में कई अच्छी यूनिवर्सिटी अपने यहाँ इंजीनियरिंग कोर्स करती है जैसे लवली प्रोफेसनल यूनिवर्सिटी,एसआरम यूनिवर्सिटी,अमृता यूनिवर्सिटी,एमिटी यूनिवर्सिटी आदि आप इन कालेजों में भी एडमिशन लेकर अपना सपना पूरा कर सकते है।
B.SC In Robotics
अगर आप आधुनिक समय में सबसे मांग वाला कोर्स करना चाहते है तो आपके लिए यह कोर्स बहुत अच्छा है। इस कोर्स को करने में आपको रोबोट सेक्टर से जुडी जानकारी प्रदान की जायेगी और आप इस कोर्स को करके रोबोटिक्स के फील्ड में नौकरी कर सकते है और अपने जीवन में आगे जा सकते है।
B.SC In Data Science
भारत में इस समय डाटा साइंस की मांग बढ़ने वाली है और यह कोर्स भी युवाओं में बहुत प्रसिद्ध हो रहा है। इस कोर्स को करने के बाद भी आप देश या फिर विदेशो में मोती सैलरी पा सकते है और अपने करियर में आगे जा सकते है।
Commercial Pilot
अगर आप हवाई जहाज का पायलट बनना छह रहे है तो भी आप इसमें प्रवेश ले सकते है क्योकि इसमें प्रवेश के लिए १२थ मैथ्स मांगता है और आप इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते है इस कोर्स को करने के बाद आप कमर्शियल पायलट या फिर सरकारी पायलट बन सकते है और इसमें भी करियर ग्रोथ के ज्यादा चांस रहते है और इसमें सैलरी भी ज्यादा मिलती है।
Sarkari Jobs
भारत सरकार या फिर कई राज्य सरकार सरकारी नौकरी के लिए भी 12th पास के लिए आवेदन मांगती है। कई राज्यों में भी 12th पास के लिए सरकारी नौकरी निकलती है आप इन फॉर्म्स को भरकर और पास करकर सरकारी नौकरी पा सकते है। eg. SSC MTS,IBPS CLERK,Lekhpal
Bachelor In Science
अगर आप जेईई फेल हो चुके है तो आप मैथमेटिक्स,भौतिक विज्ञान या फिर केमिस्ट्री से । सक कर सकते है और आपको इसमें माध्यम से दवा की कंपनी या फिर केमिकल और कई क्षेत्रो में नौकरी मिल सकती है या फिर आगे आप बैचलर इन एजुकेशन करके शिक्षक भर्ती में भाग ले सकते है।
Did IIT Advanced Result released?
Yes,Jee Advanced Result announced om 18 June 2023. Can Can Go And check Official Website.