BPSC TRE 4.0 Notification 2025
बिहार में एक बार फिर बंपर बहाली शुरू होने वाली है | मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अभी हाल ही में अपने दिए बयान में कहा कि हम इस वर्ष के अगले 6 महीने में 3 लाख के करीब नहीं सरकारी नौकरी निकलने जा रहे हैं | जिसमें सबसे अधिक पद शिक्षा और स्वास्थ्य के होंगे | बिहार सरकार ने सरकारी नौकरी के मामले में रिकॉर्ड तोड़ दिया है, और विगत पिछले साल 2024 में लगातार तीन बड़ी शिक्षक भर्तियां देकर 354000 के करीब शिक्षकों की नियुक्ति 1 साल के अंदर किया जो कि अपने आप में रिकॉर्ड है |
अब बिहार के नीतीश सरकार ने एक बार फिर युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लिए कमर कस लिया है, और आने वाले 6 महीने में 80000 से भी अधिक शिक्षक के रिक्त पदों पर बड़ी भर्ती निकाली जाएगी |
BPSC TRE 4 Kab Aayega
बहुत से अभ्यर्थी लगातार सोच रहे हैं कि BPSC TRE 4 Kab Aayega कब आएगा | अब उनका समय आ गया है क्योंकि BPSC TRE 3 की काउंसलिंग प्रक्रिया भी चल रही है | और इस महीने के अंतिम तक पूर्ण होने की पूर्ण संभावना है | BPSC TRE 4.0 Notification 2025 अभ्यर्थियों को मार्च की अंतिम हफ्ते में देखने को मिल सकता है | क्योंकि जून जुलाई में बिहार में विधानसभा के चुनाव होने हैं | इस वजह से यह परीक्षा May में लेकर जून में रिजल्ट निकालने की पूरी तैयारी होगी | जिसकी वजह से इस परीक्षा का नोटिफिकेशन अभ्यर्थियों को मार्च में ही देखने को मिल सकता है |
BPSC TRE 4 Exam Date 2025
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित बिहार शिक्षक भर्ती 4.0 का परीक्षा आयोग द्वारा MAY माह में लेने की पूर्ण संभावना है | इस परीक्षा में अभ्यर्थियों से 120 सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न होंगे वही 6-8 में 40 Common Question और 80 सब्जेक्टिव प्रश्न होंगे | वहीं 30 प्रश्न भाषा से होंगे जिनका अनिवार्य पास करना कंपलसरी होता है | 9 -10th में भी यही सेम पैटर्न लागू होता है, और पीजीटी में भी यही सेम पैटर्न लागू रहेगा |
Apply Here | Click Here |
Join For More Update | Click Here Join |