Site icon studentdhaba

Angelo Mathews Timed Out; क्रिकेट इतिहास में पहली बार इस तरह आउट हुआ यह बल्लेबाज

Angelo Mathews Timed Out

Angelo Mathews Timed Out

Angelo Mathews Timed out; विश्व कप 2023 में आज श्रीलंका और बांग्लादेश के मैच में अजीबो गरीब वाकया देखने को मिला आज क्रिकेट इतिहास में पहली बार कोई खिलाड़ी timed out नियम से आउट हुआ ।

आज इस ब्लॉग में हम आपको क्रिकेट में Cricket Timed Out नियम के बताएंगे आप इस ब्लॉग को पूरा पढ़कर आप क्रिकेट के timed out rule के बारे में पूरी जानकारी पाएंगे।

Sl vs ban world cup timed out; आज विश्व कप 2023 का मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा था जिसमे श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैच था बांग्लादेश ने पहले गेदबाजी चुनने का फैसले लिया। एंजेलो मैथ्यूज जब खेलने आए तो उन्हें बिना एक बॉल खेले ही पवेलियन जाना पड़ा क्योंकि शाकिब अल हसन ने अपील कर दिया और वो Timed Out हो गए।

आखिर क्या है Cricket Me Timed Out Rule ?

क्रिकेट में timed out नियम पहले से ही इसमें बल्लेबाज को 3 मिनट के अंदर क्रीज पर पहुंचकर बाल खेलना होता है अगर वो इतने समय तक बाल नहीं फेस किया तो गेदबाजी वाली टीम आउट की अपील कर सकती है और बल्लेबाज को पवेलियन जाना पड़ सकता है और विश्व कप 2023 में यही नियम चेंज है इसमें खिलाड़ी को पिछले खिलाड़ी के आउट होने के बाद 2 मिनट के अंदर ही क्रीज में आना पड़ता है अन्यथा उसे आउट करार दीया जाता है यदि गेदबाज अपील कर दे ।लेकिन ऐसा नहीं होता है क्योंकि क्रिकेट भावना का अपमान होता है लेकिन आज शाकिब अल हसन ने क्रिकेट भावना को तार तार कर दिया यहां तक कॉमेंटेटर वकार युनूस भी इससे नाराज दिखे फैंस भी बांग्लादेश के शाकिब के इस व्यवहार से बहुत नाराज़ हुए ।

आखिर कैसे आउट हो गए एंजेलो मैथ्यूज ( Angelo mathewes Timed Out )

श्रीलंका के बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज जब अरुण जेटली स्टेडियम में खेलने पहुंचे तो क्रीज पर पहुंचते ही उनके हेलमेट का पट्टा टूट गया और वो पेवेलियन की तरफ से इशारा देकर मांगने लगे इससे कुछ समय लगा इससे शाकिब अल हसन नाराज हो गए और उन्होंने आउट की अपील कर दी इससे अंपायर ने उनको समझाया लेकिन वो अपनी अपील को वापस नही लिए इससे अंपायर को आउट देना पड़ा इसके बाद एंजेलो मैथ्यूज भी आए और शाकिब और एंजेलो मैथ्यूज में बहस हुआ लेकिन श्रीलंकाई खिलाड़ी को बिना एक बॉल खेले ही वापस जाना पड़ा ।

कब कब खिलाड़ी आउट हुए है Cricket Timed out नियम से

Cricket timed out rule से अभी तक सिर्फ 1st ग्रेड में 4 बार बल्लेबाज आउट हुए है लेकिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 146 साल बाद पहली बार कोई बल्लेबाज आउट हुआ इसका रिकॉर्ड एंजेलो मैथ्यूज और शाकिब अल हसन को जाता है । शाकिब ने लेकिन खेल भावना के विपरीत कार्य किया इसका विरोध कॉमेंटेटर में बैठे पूर्व खिलाड़ी ने भी किया।

क्रिकेट में और किन नियम से आउट होते है बल्लेबाज?

क्रिकेट में बैट्समैन के आउट होने के कई नियम जिन्हे अपील करके गेदबाज आउट करा सकता है जैसे क्लीन बोल्ड,LBW, कैच आउट,रन आउट, हिट विकेट ,Timed out Rule इन सब नियमो से बल्लेबाज को आउट दिया जाता है अगर इसमें कोई कन्फ्यूजन होता है टीम Decision Review System का इस्तेमाल कर सकती है । हर मैच में बैटिंग और बॉलिंग टीम को 2 रिव्यू दिए जाते है ।

Faq 

What Is Timed Out Rule In क्रिकेट?

अगर कोई बल्लेबाज पिछले बल्लेबाज के आउट होने पर 3 मिनट में क्रीज पर नही पहुंचता है तो उसे timed out नियम से आउट करार दिया जाता है।

Why Angelo mathews Timed out Is Trending ?

एंजेलो मैथ्यूज को शाकिब अल हसन ने अरुण जेटली स्टेडियम में श्रीलंका और बांग्लादेश मैच में क्रीज पर ज्यादा समय बाद आने के कारण आउट की अपील कर दी और उन्हें वापस जाना पड़ा।

Exit mobile version