New Ducati Streetfighter V4; विश्व में बाइक लवर के लिए एक बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है | डुकाटी हमेशा नए-नए मॉडल और सुपर बाइक बनाने के लिए लोगों के बीच में फेमस है | अब डुकाटी कंपनी द्वारा डुकाटी स्ट्रीट फाइटर v4 ( Ducati StreetFighter V4 ) बाइक में नए फीचर्स को लेटेस्ट बनाकर लॉन्च कर दिया है | यह बाइक अपने लुक के कारण बहुत ही लोगों द्वारा पसंद की जा रही है | आज हम इस बाइक के बारे में सारी जानकारी जानेंगे |
Ducati StreetFighter V4 Specification List
डुकाटी स्ट्रीट फाइटर वी 4 ( Ducati StreetFighter V4) की सुविधाओं की बात करें तो इसमें कंपनी द्वारा बेहतरीन इंजन कैपेसिटी और माइलेज प्रदान किया गया है | इस बाइक में 1103 सीसी की इंजन कैपेसिटी वही 14 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज के साथ इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन की सुविधा दी गई है | इस बाइक की ईंधन टैंक की कैपेसिटी 16 लीटर डुकाटी कंपनी द्वारा प्रदान की गई है | वहीं बाइक की सीट हाइट 845 मिली मीटर की होगी |
Ducati Street Fighter V4 Torque | 123 NM (90.4 lb-ft) @ 9500 rpm |
Fuel Tank | 16 litre |
Speedometer | Fully Digital |
Battery Feature | 12 v |
Ducati StreetFighter V4 Safety Feature
डुकाटी बाइक के सुरक्षा संबंधी चीजों की बात करें तो डुकाटी स्टेट फाइटर V4 में कंपनी द्वारा कई सुरक्षा के अलग-अलग फीचर दिए गए हैं | इसमें ग्राहकों को एसएमएस और कॉल अलर्ट की सुविधा वहीं पर ईंधन कम होने पर को फ्यूल इंडिकेटर और बैटरी डाउन होने पर जो बैटरी वार्निंग और ठंड से बचने के लिए हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, ऑपरेटिंग के बात करें तो इसमें एबीएस कॉर्निंग सिस्टम है |
जो इस बाइक को ब्रेक लगाते ही तुरंत रोक देता है इसमें टर्म सिंगल की बात करें तो वह भी मौजूद है | और KEEL सीट भी है डुकाटी स्ट्रीट फाइटर भी पावर बाइक के इंजन एक बटन दबाने पर ही बंद कर देता है | सर्विसिंग सुविधा किया खासियत है की सर्विसिंग का टाइमिंग आने पर ऑटोमेटिक डिजिटल बोर्ड पर शो करने लगता है | वहीं ज्यादा स्पीड बाइक होने पर यह राइडर को अलर्ट कर देता है |
DUCATI STREET FIGHTER V4 RIMS AND TYRES FACILITY
डुकाटी स्ट्रीट फाइटर v4 में कंपनी द्वारा फाइव स्पोक डिजाइन के साथ अल्मुनियम के व्हील्स प्रदान किए गए हैं | इस बाइक की रिम की बात करें तो वह कंपनी द्वारा बहुत हल्के प्रदान किए गए हैं जो इस बाइक को और खूबसूरत बनाते हैं |

DUCATI STREETFIGHTER V4 PRICE IN INDIA
डुकाटी स्ट्रीट फाइटर v4 कि भारतीय बाजार में कीमत की बात करें तो यह भारतीय मार्केट में 24.6 लाख रुपए से शुरू होकर 28 लाख रुपए तक जाता है | इस बाइक का प्रतिद्वंदी kawasaki zh4 है |
OFFICIAL WEBSITE | CLICK HERE |
FOR MORE BLOG | CLICK HERE |