Hero Eddy Electric Scooter; भारतीय लोग स्कूटी के बहुत शौकीन होते हैं खासकर शहरों में तो स्कूटी का चलन बहुत ज्यादा है | यहां पर लोग ज्यादातर फैमिली स्कूटी खरीदने पर ही ध्यान देते हैं | इसी तरह मोटरसाइकिल और स्कूटी निर्माता कंपनी हीरो ने एक बेहतरीन स्कूटी भारतीय बाजार में उपलब्ध किया है | यह ग्राहकों को दो कलर ऑप्शन की सुविधा देता है | भारतीय लोग इस स्कूटी को बहुत कम बजट में ही खरीद सकते हैं |
इस स्कूटी का नाम Hero Eddy है | गुड़गांव में हीरो Eddy स्कूटी की ऑन रोड प्राइस 72000 से शुरू होती है, और इस स्कूटी की खास है कि यह इलेक्ट्रिक है | और मात्र ग्राहक 4 घंटे में ही इसको फुल चार्ज कर सकेगा इस स्कूटी की टॉप स्पीड 30 किलोमीटर बताई गई है |
Hero Eddy Electric Scooter Feature List
भारतीय बाजार में हीरो Eddy Scooter फैमिली स्कूटी की सुविधाओं के बारे में बात करें तो इसमें हीरो कंपनी द्वारा बेहतरीन और नई टेक्नोलॉजी दिया गया है इसमें ग्राहकों को कंपनी की तरफ से मोबाइल चार्जिंग पोर्ट एक बेहतरीन एलसीडी डिस्पले साथ में एलईडी हेडलाइट और टेल लाइट और सिंगल लैंप बल्ब जैसी बेहतरीन सुविधा ऑन हीरो कंपनी द्वारा इस इलेक्ट्रिक स्कूटी में प्रदान की गई है |
Motor Power | 250 Watt |
Charging Point | Yes |
Tripmeter | Digital |
Speedometer | Digital |
Official Website | Click Here |
Hero Eddy Electric Scooter Bike And Suspension Detail
मशहूर ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी द्वारा लांच हीरो Eddy स्कूटी के बैटरी सुविधा के बारे में बात करें , तो इसमें कंपनी द्वारा 1.55 किलो वाट की लियोन कंपनी का बैटरी दिया गया है | इस बैटरी को 4 घंटे का समय फुल चार्ज होने में लगता है | और एक बार फुल चार्ज हो जाने पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटी 80 किलोमीटर रेंज तक की माइलेज देती है | इस स्कूटी का वजन कंपनी द्वारा 60 किलो बताया गया है |
हीरो एचडी इलेक्ट्रिक स्कूटी के ब्रेक सिस्टम और सस्पेंशन की बात करें तो इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्स सस्पेंशन और पीछे की तरफ भी शानदार ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है इसमें दोनों पहियों में कंपनी द्वारा ड्रम ब्रेक की सुविधा दी गई है |
Hero Eddy Electric Scooter Price
हीरो इंडियन इलेक्ट्रिक स्कूटी भारतीय बाजार में ग्राहकों को 75000 से खरीद सकते हैं इसमें कंपनी द्वारा पीला और नीला दो कलर उपलब्ध कराया गया है यह पूर्णतया इलेक्ट्रिक स्कूटी है | इसे आप ₹20000 जमा करके दो-तीन सालों का तीन ₹4000 किस्त बनाकर इस इलेक्ट्रिक स्कूटी को अपने घर ला सकते हैं |
Hero Eddy Electric Scooter Rivals
यूं तो भारतीय बाजार में बहुत सारे इलेक्ट्रिक स्कूटी उपलब्ध है लेकिन हीरो कंपनी द्वारा बनाई गई इस हीरो Eddy स्कूटी की बात अलग है | भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Ampere Reo Plus,Bgauss A2,tvs jupiter जैसी स्कूटी से होगा |
For More Blog- Click Here